राधा और कृष्ण के बीच आध्यात्मिक प्रेम था., Image-Canva
Radha Krishna Story: हम बचपन से राधा कृष्ण की प्रेम लीलाओं को सुनते आ रहे हैं. हिंदू धर्म ग्रंथों में श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम, त्याग और समर्पण के कई प्रसंग मिलते हैं. सभी जानते हैं कि श्रीकृष्ण और राधा के बीच आध्यात्मिक प्रेम था. पंडित इंद्रमणि घनस्याल के अनुसार, इस अटूट प्रेम के कारण ही राधा के बिना श्रीकृष्ण अधूरे माने जाते हैं, इसलिए श्रीकृष्ण से पहले राधा नाम लिया जाता है. आज आपको श्रीकृष्ण और राधा के असीम प्रेम की एक रोचक कथा बताते हैं.
यह भी पढे़ं – रविवार के दिन इन 5 उपायों को करने से होती है किस्मत बुलंद
नारद मुनि को थी राधा से ईर्ष्या
एक पौराणिक कथा के अनुसार, श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम को देखकर नारद मुनि को राधा से ईर्ष्या होने लगी थी. श्रीकृष्ण को भी इस बात की जानकारी थी. एक बार नारद जी श्रीकृष्ण के पास आए. तब श्रीकृष्ण अपना सिर पकड़ कर बैठे थे. तब नारद मुनि ने कृष्ण ने पूछा कि आप इस तरह सिर पकड़कर क्यों बैठे हैं? तब श्रीकृष्ण ने कहा कि उनका सिर दर्द कर रहा है. नारद मुनि ने इसका उपाय पूछा तो श्रीकृष्ण ने कहा कि मेरा सिर दर्द मेरे सबसे बड़े भक्त के हाथों से चरणामृत पीने से दूर हो जाएगा.
नारद मुनि को हुआ अहंकार
तब नारद मुनि विचार करने लगे कि मैं भी तो श्रीकृष्ण का सबसे बड़ा भक्त हूं, लेकिन मैं उनको चरणामृत दूंगा तो मुझे नरक के समान पाप लगेगा. इसके बाद नारद जी के मन में राधा का विचार आया. इसके बाद नारद जी राधा के पास गए और श्रीकृष्ण के बारे में बताया. तब राधा ने एक बर्तन में अपने पैर धोकर चरणामृत नारद जी को दे दिया.
राधा ने नारद मुनि से कहा, “हे मुनि! मैं नहीं जानती हूं कि मैं श्रीकृष्ण की कितनी बड़ी भक्त हूं, पर मेरे चरणामृत से मुझे नरक की यातनाएं भोगनी पड़ेंगी और वो मैं सहन कर लूंगी, लेकिन अपने स्वामी को पीड़ा में नहीं देख सकती. इसलिए ये चरणामृत ले जाइये.
यह भी पढे़ं – Shani Upay: शनिवार को करें ये अचूक उपाय, हर इच्छा होगी पूरी
नारद मुनि बोले- राधे-राधे
राधा की बात सुनकर नारद मुनि का घमंड टूट गया और वो समझ गए कि श्रीकृष्ण ने यह लीला उनको समझाने के लिए रची थी. इसके बाद नारद मुनि ने श्रीकृष्ण को प्रणाम करते हुए कहा “राधे-राधे”.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Culture, Lord krishna
एक समय 85 किलो कर लिया था वजन; अब ग्लैमरस लुक से मचा रहीं गदर, कैसे बन गया भूमि पेडनेकर का हर फोटो खास
किन्नौर में Snowfall: रिकॉन्गपिओ-कल्पा में 3 फीट बर्फबारी, छितकुल में 4 फीट ताजा हिमपात
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल; मनमोहक मुस्कान के क्या कहने!