राजा नहुष के अजगर बनने की कथा, image-canva
बड़ा पद पाकर हर किसी को अहंकार हो जाता है. पुराणों में भी इस संबंध में ऐसी कई कथाएं हैं. इनमें एक कथा राजा नहुष की भी है, जो कभी धर्मात्मा राजा था, पर इंद्र का पद पाते ही वह धर्म को भूल गया. ऋषि अगस्त्य को ठोकर मारने पर उसे अजगर बनने का श्राप मिला. आइए आज आपको उस राजा की पूरी कथा बताते हैं.
यह भी पढ़ें – महा मृत्युंजय और लघु मृत्युंजय मंत्र के लाभ जानिए
राजा नहुष की कथा
पंडित रामचंद्र जोशी के अनुसार, राजा नहुष वीर, तेजस्वी तथा प्रजा की सेवा करने वाला धर्मात्मा राजा था. जब ब्रह्म हत्या के दोष से इंद्र छुप गए, तब देवताओं ने नहुष को देवराज के सिंहासन पर बिठा दिया. इंद्र का पद पाकर राजा नहुष में अहंकार व अधर्म घर कर गया. एक दिन इंद्र की रानी शचि पर उसकी नीयत बिगड़ गई.
उसने शचि को अपने महल में बुलाया. जब शचि को उसकी नीयत का पता लगा तो वह इंद्र का पता लगाकर उनके पास गईं और अपने पतिव्रता धर्म की रक्षा चाही. इस पर इंद्र ने शचि को सलाह दी कि वह राजा नहुष को सप्त ऋषियों की दिव्य सवारी पर चढ़कर आने पर ही उसके अधीन होने का संदेश भिजवाएं.
शचि के कहने पर नहुष देवर्षि और महर्षि से पालकी उठवा कर इंद्राणी के पास चला. इस दौरान ऋषियों के धीमी गति से चलने पर नहुष ने गुस्से में अगस्त्य ऋषि को लात मार दी. इस पर गुस्से में ऋषि अगस्त्य ने अधर्मी नहुष को दस हजार वर्षों तक अजगर योनि में रहने का श्राप दे दिया. जब नहुष ने अपनी गलती मानकर सर्प योनि से बचने का उपाय पूछा तो ऋषि अगस्त्य ने उसे मुक्ति का उपाय बताया. उन्होंने कहा कि जो भी तुम्हारे पूछे प्रश्नों का उत्तर देगा, वही तुम्हें श्राप से मुक्त करा सकेगा.
यह भी पढ़ें – क्या है आपका भाग्यांक, कैसे करते हैं इसकी गणना? अपने लकी नंबर के बारे में विस्तार से जानें
युधिष्ठिर ने कराया मुक्त
महाभारत काल में जब पांडव जुए में हार कर वनवास में थे, तब अजगर बने नहुष ने भीम को पकड़ लिया था. महाराज युधिष्ठिर वहां पहुंचे तो अजगर ने सवालों के जवाब मिलने पर ही भीम को छोड़ने की बात कही. इसके बाद युधिष्ठिर ने अजगर के सभी सवालों के जवाब देकर भीम को मुक्त कराया. इसके साथ ही राजा नहुष भी अजगर योनि से मुक्त होकर स्वर्ग लोक चला गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Mahabharat, Religion
1 नहीं 12 एक्ट्रेसेज संग जुड़ा नाम, ये है असली रोमांस के बादशाह, एक के साथ तो खुद कबूली रिलेशनशिप की बात
IPS Navjot Simi Salary: IPS नवजोत सिमी कितना कमाती हैं? ड्राइवर, गाड़ी के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
IPL 2023: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट, देखें टूर्नामेंट के ऑल टाइम रिकॉर्ड्स