Ram Navami 2023: चैत्र रामनवमी 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक रहेगी.
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. सनातन धर्म में चैत्र रामनवमी का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र रामनवमी (चैत्र नवरात्रि) की शुरुआत होती है. इस साल चैत्र रामनवमी 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक रहेगी. इन 9 दिनों में मां जगत जननी जगदंबा के नौ रूपों की आराधना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि 9 दिनों तक मां जगत जननी जगदंबा धरती पर अपने भक्तों के बीच में रहती हैं और उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस बार चैत्र रामनवमी पर कुछ खास योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में चैत्र रामनवमी में कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है. इन राशि के लोग पर मां जगत जननी जगदंबा की कृपा रहेगी. धन की वर्षा होगी. वहीं, अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस बार चैत्र रामनवमी में कई शुभ योग बन रहे हैं. इससे कई राशियों के लोग के ऊपर मां जगदंबा की असीम कृपा बनी रहेगी.
इन राशियों पर बरसेगी कृपा
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के मुताबिक, इस बार रामनवमी में सिंह राशि, मेष राशि, वृषभ राशि और तुला राशि के जातकों पर मां जगदंबा की असीम कृपा बनी रहेगी.
सिंह राशि: चैत्र रामनवमी में इस राशि के जातक का समय बेहद शुभ रहने वाला है. नौकरी मिलने की उम्मीद है. चैत्र रामनवमी में इस राशि के जातक के विवाह के योग बन सकते हैं. मां जगत जननी की असीम कृपा बरसेगी.
मेष राशि: चैत्र रामनवमी में इस राशि के जातक के लिए धन का लाभ होगा. रुके हुए कार्य संपन्न होंगे. आर्थिक संकट से छुटकारा मिलेगा. इस राशि के जातक के लिए चैत्र रामनवमी में अखंड ज्योति प्रज्वलित करना चाहिए.
वृषभ राशि: चैत्र रामनवमी में इस राशि के जातकों के लिए परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. प्रमोशन की संभावना बनी रहेगी. कोई भी नया कार्य शुरुआत करने से पहले मां जगत जननी का ध्यान करें, धन का लाभ होगा.
तुला राशि: चैत्र रामनवमी में इस राशि के जातक के लिए कई शुभ समाचार मिल सकते हैं. नए रिश्ते के बंधन के साथ ही साथ परिवार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं. आर्थिक लाभ हो सकता है. ऐसी स्थिति में चैत्र रामनवमी में मां जगत जननी जगदंबे के दर्शन पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. (नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक है. न्यूज़18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Lord rama, Ram Navami, Zodiac Signs