रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. रामनवमी को लेकर पूरा पटना राममय होने वाला है. इस हर तरफ जय श्रीराम ही सुनाई देगा. 30 मार्च को रामनवमी पर 51 जगहों से शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है.
श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा डाकबंगला चौराहे पर शोभायात्राओं का स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही यहां विशेष और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बनारस से 51 डमरू बजाने वालों के साथ गंगा आरती की विशेष टीम आएगी, जो डाकबंगला चौराहे पर बनारस के गंगा घाटों पर होने वाली अलौकिक आरती के तर्ज पर डाकबंगला चौराहे पर भी गंगा आरती का प्रदर्शन करेंगे.
लाखों राम ध्वज से पटेगा पटना
श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू ने बताया कि विगत वर्षो की तरह इस बार भी श्री रामनवमी की भव्य तैयारी की गई है. इस अवसर पर पूरे शहर को एक लाख एक हजार छोटे-बड़े झंडों से राममय बनाने की तैयारी है. साथ ही सभी पटनावासियों से अनुरोध किया गया है कि वे लोग भी अपने-अपने घरों पर श्रीराम का झंडा लगाए. झांकियों पर पुष्प वर्षा और चंदन नगर कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा तैयार किए गए भव्य लाइटिंग भी आकर्षण का केंद्र होगी. आम जनता और श्रद्धालु झांकियों के साथ भजन का आनंद मुख्य समारोह स्थल डाकबंगला चौराहे पर ले सकेंगे. आपको बता दें कि इस बार पूरे पटना से 51 झांकियां निकाली जाएगी, जो अबतक का सर्वाधिक है.
चौराहे पर गंगा आरती
डाकबंगला चौराहे पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए बनारस से 51 डमरू बजाने वालों के साथ गंगा आरती की विशेष टीम आएगी, जो डाकबंगला चौराहे पर बनारस के गंगा घाटों पर होने वाली अलौकिक आरती का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही 11 पुरोहित गंगा आरती करेंगे, तो वहीं दरभंगा से एक शंखवादक भी आएंगे. 51 झांकियों में निहंग सिखों द्वारा गदका का प्रदर्शन, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और 21 फीट के हनुमान जी मुख्य आकर्षण होंगे.
आपको बताते चलें कि यह समिति पिछले 13 सालों से पटना में रामनवमी के मौके पर कार्यक्रम कर रही है. हर साल पूरे पटना के अलग-अलग जगहों से झांकियां निकलती है और डाकबंगला चौराहा होते हुए महावीर मंदिर जाती है. इन झाकियों का स्वागत डाकबंगला चौराहा पर होता है.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Ram Navami