होम /न्यूज /धर्म /Ram Navami 2023 Bhajan Geet: प्रभु राम के भजनों का लें आनंद, भक्तिमय हो जाएगा वातावरण, झूम उठेंगे भक्त

Ram Navami 2023 Bhajan Geet: प्रभु राम के भजनों का लें आनंद, भक्तिमय हो जाएगा वातावरण, झूम उठेंगे भक्त

भगवान राम के भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय करके उसका आनंद ले सकते हैं.

भगवान राम के भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय करके उसका आनंद ले सकते हैं.

Ram Navami 2023 Special Bhajan Geet: राम नवमी का पर्व सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भगवान राम के जन्म के उपलक्ष में राम नवमी का पर्व मनाया जाता है.
इस दिन भगवान राम की आराधना करने से विशेष लाभ मिलता है.

Ram Navami 2023 Bhajan: प्रभु राम सनातन धर्म में विशेष महत्व रखते हैं. पूरे देश में भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में राम नवमी का पर्व मनाया जाता है. हर साल राम नवमी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार राम नवमी 30 मार्च 2023 को मनाई जा रही है. इस उपलक्ष में आप भी अपने घर पर भगवान राम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मना सकते हैं. इसके लिए आप भगवान राम के भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय करके उसका आनंद ले सकते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार भजन भगवान तक भक्तों की पुकार लगाने का एक सीधा और बेहद सरल मार्ग माना जाता है.

पहला भजन
राम नवमी सुहानी मन भावनी,
राम जी को संग लेके आई,
राम जनम पर धरती को अम्बर,
राम जनम पर धरती को अम्बर,
भेजे रे भेजे बधाई बधाई,
चैत्र नवमी कल्याणी वरदायनी,
राम जी को संग लेके आई ॥

हरी ने निज वचन निभाए,
वे सुर्यवंश में आए,
रथ सूर्य देव ने रोका,
और आगे बढ़ ना पाए,
एक महीने रहा दिन ही दिन,
एक महीने रहा दिन ही दिन,
संध्या पड़ी ना दिखाई दिखाई,
राम नवमीं सुहानी मन भावनी,
राम जी को संग लेके आई ॥

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला,
कौसल्या हितकारी,
हर्षित महतारी मुनि मन हारी,
अद्भुत रूप निहारी,
कौशल्या दशरथ से जग ने,
कौशल्या दशरथ से जग ने,
दिव्य परम निधि पाई रे पाई,
चैत्र नवमी कल्याणी वरदायनी,
राम जी को संग लेके आई ॥

बाल रूप के दर्शन करने,
शिव जी अयोध्या धाम पधारे,
राम लला के जन्मोत्सव में,
देवी देव जुड़े यहाँ सारे,
प्रभु सुर नर मुनि के बिगड़े,
सब काज संवारने आए,
भूदेवी प्रसन्न के भगवन,
मेरा भार उतारने आए,
नाच के गाके तीनो लोको ने,
नाच के गाके तीनो लोको ने,
नवमी की महिमा गाई रे गाई,
राम नवमीं सुहानी मन भावनी,
राम जी को संग लेके आई,
इस तिथि में जो काम करो वो,
होता शुभफल शुभफलदायी,
चैत्र नवमी कल्याणी वरदायनी,
राम जी को संग लेके आई ॥

राम नवमी सुहानी मन भावनी,
राम जी को संग लेके आई,
राम जनम पर धरती को अम्बर,
राम जनम पर धरती को अम्बर,
भेजे रे भेजे बधाई बधाई,
चैत्र नवमी कल्याणी वरदायनी,
राम जी को संग लेके आई ॥

यह भी पढ़ें – पाना चाहते हैं सफलता, अपनाएं पान के पत्तों के 4 सरल उपाय, मिनटों में बनेंगे कई बड़े काम

दूसरा भजन
शुरू हो रही है राम कहानी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी,
महिमा पुरानी वेद बखानी,
तुलसी की वाणी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥

जग कर्ता-धर्ता भरता है,
माता पिता बंधु दाता है,
प्रेम से याज्ञवल्क्य जी गाये,
जीवन धन मानी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥

कथा श्रवण से सुख मिलता है,
जन्म मरण भव दुख मिटता है,
कागभुसुंडि जी नित गाये,
सब गुण खानी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥

अधर्म राज का अंत हुआ है,
जीवन धर्म जीवंत हुआ है,
अवध में राजा राम सुहाए,
सीता महारानी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥

दुनिया का अनमोल रतन है,
कृष्णानंद का जीवन धन है,
पार्वती को शिव जी सुनाएं,
परा भक्ति दानी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥

शुरू हो रही है राम कहानी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी,
महिमा पुरानी वेद बखानी,
तुलसी की वाणी,
शुरू हो रही हैं राम कहानी ॥

यह भी पढ़ें – घर में लाना चाहते हैं सुख-समृद्धि, इन जगहों पर लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, हमेशा भरे रहेंगे भंडार

तीसरा भजन
मेरे तन में भी राम,
मेरे मन में भी राम,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥

जैसे चंदा में राम,
जैसे सूरज में राम,
अम्बर तारों में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥

जैसे भीलनी के राम,
जैसे मीरा के श्याम,
नर नारी में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥

जैसे सीता के राम,
जैसे राधा के श्याम,
पत्ते पत्ते में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥

मेरे तन में भी राम,
मेरे मन में भी राम,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे,
मेरी सांसो में तेरा ही नाम रे ॥

साभार – (www.bhaktibharat.com)

Tags: Dharma Aastha, Lord Ram, Lord rama, Ram Navami

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें