होम /न्यूज /धर्म /Ram Temple Ayodhya: ऐसा होगा रामलला का विग्रह स्वरूप, ट्रस्ट ने इस कलाकार को सौंपा निर्माण का जिम्मा

Ram Temple Ayodhya: ऐसा होगा रामलला का विग्रह स्वरूप, ट्रस्ट ने इस कलाकार को सौंपा निर्माण का जिम्मा

X
रामलला

रामलला की फाइल तस्वीर

रामलला के विग्रह स्वरूप को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने कहा कि भगवान राम की प्र ...अधिक पढ़ें

सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला को विराजमान करने के लिए भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. साथ ही, श्रीराम के विग्रह का स्वारूप भी सुनिश्चित कर लिया गया है यानी जनवरी 2024 में भगवान राम अपने भव्य गर्भ गृह में विराजमान होकर दिव्य दर्शन देंगे.

दरअसल, पिछले दिनों देश के ख्याति नाम मूर्तिकारों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें मूर्तिकारों ने प्रभु राम के अलग-अलग चित्र प्रस्तुत किये. लेकिन, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को वासुदेव कामत की मूर्ति पसंद आई. यानी रामलला की प्रतिमा का निर्माण देश के ख्याति नाम मूर्तिकार वासुदेव कामत करेंगे.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

कैसा होगा रामलला का विग्रह

रामलला के विग्रह स्वरूप को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने कहा कि भगवान राम की प्रतिमा निलांबुज श्यामल कोमलंगम के तर्ज पर बनाई जाएगी. इसकी लंबाई 51 इंच होगी. कमल दल पर भगवान रामलला विराजमान होंगे. पांच वर्ष के बालक के स्वरूप प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा जिसमें धनुषधारी रूप में भगवान राम दिखाई देंगे. कोषाध्यक्ष ने यह भी कहा कि हमलोग पसंद किए गए चित्र में थोड़ा परिवर्तन चाहते हैं. यह अन्य लोगों के साथ संपर्क कर के किया जाएगा.

वहीं, रामलला की अचल मूर्ति का स्वरूप निर्माण करने वाले प्रख्यात मूर्तिकार वासुदेव कामत ने बताया कि रामलला की अचल मूर्ति खड़ी प्रतिमा होगी और सांस्कृतिक धार्मिक मान्यता के अनुरूप मूर्ति का निर्माण किया जाएगा. चित्रकार विश्वनाथ कामत ने बताया कि उनके द्वारा एक मॉडल प्रस्तुत किया गया है जो ट्रस्ट को पसंद आया है, लेकिन उसमें अभी कुछ बदलाव किए जाने हैं.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ramlala Mandir, Ram Janmabhoomi Trust, Up news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें