होम /न्यूज /धर्म /Ramadan 2023 Date: रमजान का पहला रोजा कल है या परसो? घर बैठे ऐसे करें पता

Ramadan 2023 Date: रमजान का पहला रोजा कल है या परसो? घर बैठे ऐसे करें पता

फाइल तस्वीर 

फाइल तस्वीर 

Ramadan 2023 Date Bihar: आज 22 मार्च को चांद का दीदार होता है तो कल यानी 23 मार्च को रोजेदार पहला रोजा रखेंगे. कई बार च ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: सच्चिदानंद

    पटना. मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीना रमजान का होता है. इस पूरे महीने लोग सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा (उपवास) रखते हैं और शाम में इफ्तार कर रोजा खोलते हैं. रमजान को इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा और बरकत का महीना कहा जाता है.

    इस पाक महीने की शुरुआत चांद निकलने से होती है. अगर आज यानी 22 मार्च को चांद का दीदार होता है तो कल यानी 23 मार्च को रोजेदार पहला रोजा रखेंगे. आज अगर किसी को चांद दिखे तो इसके लिए अलग-अलग संस्थानों ने नंबर जारी किया है. इसके अलावा इन्हीं नंबरों के जरिए रोजा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

    पहला रोजा 13 घंटे 28 मिनट का होगा

    मुबारक महीना रमजान का चांद बुधवार 22 मार्च को होने की संभावना है. अगर 22 मार्च को चांद दिखता है तो 23 मार्च गुरुवार से पाक महीना रमजान शुरू हो जाएगा. 22 मार्च को चांद नहीं होने पर 24 मार्च शुक्रवार से रमजान का महीना निश्चित रूप से शुरू हो जाएगा.

    चांद देखे जाने की सूचना प्राप्त करने और देने के लिए सभी प्रमुख मुस्लिम धार्मिक और सामाजिक संस्थानों ने मोबाइल नंबर जारी कर दिए हैं. उलेमाओं ने आम लोगों से अपील की है कि वे रमजान का चांद देखते ही इन नंबरों पर सूचना दें. इन्हीं नंबरों पर फोन कर चांद निकले होने की उन्हें खबर भी मिलेगी. पटना के इमारत-ए-शरिया से मिली जानकारी के मुताबिक पहला रोजा 13 घंटे 28 मिनट का होगा.

    ये हैं नंबर

    अगर आप भी रमजान से संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो बिहार के इन प्रमुख मुस्लिम संगठनों और संस्थानों से संपर्क कर सकते हैं. सभी से इससे संबंधित मोबाइल नंबर जारी किए हैं.

    राजधानी स्थित इमारत-ए-शरिया के द्वारा जारी संपर्क सूत्र 0612-2555351, 2555014, 2555668, 9334127964, 9430035947, 9431878184, 9852020820, 9471867660, 9801877662, 9631619558, 8540891038, 9472077552, 8298651630

    खानकाह मुजीविया 9430488560, 9801591511, 8757550786, 7250433562

    एदारा-ए-शरिया 9431023864, 7903304364,9934089492

    शिया रोयते हेलाल कमेटी 9835471504, 9097366330, 9931849124, 7488248993

    रियासती रोयत हेलाल कमेटी 9431009514, 7488048866, 9431045214.

    आपको बता दें कि रमजान में रोजेदार सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक पूरे 30 दिनों तक रोजा रखते हैं. इस दौरान वे रात में विशेष नमाज भी अदा करते हैं. कुरान पढ़ने और प्रार्थना करने में समय बिताते हैं और अच्छे कर्म करते हैं.

    Tags: PATNA NEWS, Ramadan, Ramzan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें