भारत में पवित्र रमजान माह की शुरुआत 24 मार्च शुक्रवार से हो रही है. (Photo: pixabay)
भारत में पवित्र रमजान माह की शुरुआत 24 मार्च शुक्रवार से हो रही है और इस दिन ही रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा. 24 मार्च को रमाजान माह की तारीख ए क़मरी 1, सन 1444 हिजरी है. इस दिन से पूरे एक माह तक मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखेंगे और खुदा की इबादत करेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान माह में ही पाक कुरान की आयतें खुदा से मिली थीं, इसलिए हर साल इस माह में रोजा रखकर अल्लाह से खुशहाली की दुआ करते हैं. पवित्र रमजान के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभ चिंतकों को मुबारकबाद भेज सकते हैं, इन मुबारकबाद को आप अपने फेसबुक पर पोस्ट कर सकते हैं और व्हाट्सऐप पर स्टेट लगा सकते हैं.
रमाजान 2023 की मुबारकबाद
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी.
आपको और आपके पूरे परिवार को रमजान 2023 की मुबारकबाद!
यह भी पढ़ें: कब से शुरू हो रहा है रमजान माह? भारत में कब रखा जाएगा रोजा, जान लें 5 महत्वपूर्ण बातें
आसमान पर नया चांद है आया,
सारा आलम खुशी से जगमगाया,
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी,
सज रही हैं दुआओं की सवारी,
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान,
आप सबको मुबारक हो रमजान माह!
ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी, और गुनाहों को मिटाना है,
ख्वाबों को लिखना है और अपने रब को मनाना है.
रमजान 2023 की मुबारकबाद!
ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी ओर से,
रमजान 2023 की मुबारकबाद कहना.
Ramadan Mubarak 2023
चांद की पहली दस्तक पर
चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको
रमजान मुबारक कहते हैं.
आपको और आपके पूरे परिवार को रमजान मुबारक!
तेरा घर ही मक्का-मदीना बन जाए,
तू खुदा का सबसे पाक इंसान कहलाए,
कुछ इस तरह का चमत्कार
इस बार का रमजान दिखाए.
रमजान 2023 की मुबारकबाद!
.
Tags: Dharma Aastha, Muslim religion, Ramadan