तुलसी की सूखी पत्तियों को गंगाजल में डालकर उसका छिड़काव अपने घर में करना चाहिए.
आज के दौर में हर व्यक्ति चाहता है कि वह भी सुख सुविधाओं के साथ अच्छा जीवन व्यतीत करे, और इसके लिए वह हर तरह से धन प्राप्ति के मार्ग खोजता रहता है, लेकिन सिर्फ चाहने भर से धन प्राप्त नहीं हो सकता. इसके लिए जीवन में बहुत मेहनत करनी पड़ती है. साथ ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलना बहुत जरूरी है. तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है व इसकी पूजा भी की जाती है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि तुलसी में जल देने और तुलसी के सामने दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा तुलसी की सूखी पत्तियों का भी बहुत महत्व बताया जाता है. तुलसी की सूखी पत्तियों के कुछ उपाय करने से धन दौलत की बारिश होती है. आज हम आपको तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं. जिनसे माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं क्या है वे उपाय.
– ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि लाख कोशिशों के बावजूद भी आप धन संचय नहीं कर पा रहे हैं, तो तुलसी की सूखी पत्तियों को लाल रंग के वस्त्र में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रखना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
यह भी पढ़ें – किस राशि वाले को फलता है मोती, जानें धारण करने के क्या हैं लाभ
– तुलसी की सूखी पत्तियों को गंगाजल में डालकर उसका छिड़काव अपने घर में करना चाहिए. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है, और घर परिवार में खुशहाली का वातावरण बना रहता है.
– धन प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योत प्रज्वलित करनी चाहिए. 11 दिन 11 कन्याओं को भोजन करा कर एक सिक्का और नंदी दक्षिणा स्वरूप उन्हें दें. माना जाता है ऐसा करने से अचानक धन प्राप्ति के योग बनने शुरू हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें – क्रिएटिव और स्वार्थी होते हैं B ब्लड ग्रुप के व्यक्ति, जानें इनके बारे में सब कुछ
– भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप जिसे हम लड्डू गोपाल के नाम से भी जानते हैं. उनको स्नान करवाते समय तुलसी की सूखी पत्तियों को जल में डालना चाहिए. इस पानी से व्यक्ति को खुद भी स्नान करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे शरीर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion