Sakat Chauth 2022: सकट चौथ का व्रत 21 जनवरी को है. इस दिन लोग अपनी संतान और परिवार की सुरक्षा के लिए निर्जला व्रत रखेंगे. लोग विविध प्रकार से भगवान गणेश को प्रसन्न करने का प्रयास करेंगे. सकट चौथ के दिन आप गणेश स्तुति (Ganesh Stuti) और गणेश मंत्रों (Ganesh Mantra) का जाप करके विघ्नहर्ता श्री गणेश जी को प्रसन्न कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके परिवार पर कोई संकट नहीं आएगा और आपकी मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. आइए जानते हैं गणेश स्तुति और भगवान गणेश के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में.
ॐ गं गणपतये नमः
इस मंत्र का जाप करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस मंत्र को गणेश जी के बीज मंत्र से मिलाकर बनाया गया है. इस मंत्र के जाप से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं.
यह भी पढ़ें: कब है सकट चौथ? जानें तारीख, पूजा मुहूर्त एवं चंद्रोदय समय
त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।।
इस मंत्र का जाप बिगड़े कामों को बनाने के लिए किया जाता है. यदि आपके काम में कोई बाधा आ रही है, उसे दूर करने के लिए भी आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.
गणपूज्यो वक्रतुण्ड एकदंष्ट्री त्रियम्बक:।
नीलग्रीवो लम्बोदरो विकटो विघ्रराजक:।।
धूम्रवर्णों भालचन्द्रो दशमस्तु विनायक:।
गणपर्तिहस्तिमुखो द्वादशारे यजेद्गणम।।
इस मंत्र का जाप शत्रुओं से प्राप्त भय को दूर करने के लिए किया जाता है. इस मंत्र का जाप करने से कुंडली में व्याप्त ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं. इसके जाप से शत्रुओं से रक्षा भी होती है. इस मंत्र का जाप आपको किसी गणेश मंदिर में बैठकर करना चाहिए.
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।।
आप किसी संकट में घिरे हैं, उससे बाहर निकलना चाहते हैं, तो सकट चौथ को पूजा के बाद इस मंत्र का जाप करें. इस मंत्र के जाप से आपके संकट या क्लेश जो भी हैं, वो दूर हो जाएंगे.
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
यह गणेश कुबेर मंत्र है. इस मंत्र का जाप धन और संपत्ति की प्राप्ति के लिए किया जाता है. आप भी सकट चौथ पर पूजा के समय इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.
गणेश स्तुति
श्लोक
ओम गजाननं भूंतागणाधि सेवितम्,
कपित्थजम्बू फलचारु भक्षणम्,
उमासुतम् शोक विनाश कारकम्,
नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम्॥
स्तुति
गाइये गनपति जगबंदन,
संकर-सुवन भवानी नंदन.
गाइये गनपति जगबंदन,
सिद्धि-सदन, गज बदन, बिनायक,
कृपा-सिंधु, सुंदर सब-लायक.
गाइये गनपति जगबंदन,
मोदक-प्रिय, मुद-मंगल-दाता,
बिद्या-बारिधि, बुद्धि बिधाता.
गाइये गनपति जगबंदन,
मांगत तुलसिदास कर जोरे,
बसहिं रामसिय मानस मोरे.
गाइये गनपति जगबंदन.
यह भी पढ़ें: सकट चौथ के हैं अलग-अलग नाम, इनसे ना हों भ्रमित
गणेश स्तुति और मंत्र जाप के बाद गणेश जी की विधिपूर्वक आरती करें. उसके बाद गणेश जी से अपनी मनोकामना व्यक्त कर उसकी पूर्ति के लिए आशीर्वाद मांगें. भगवान गणेश आपकी मनोकामनाओं को अवश्य ही पूरा करेंगे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, धर्म