Sakat Chauth 2022 Upay: संतान और परिवार की सुरक्षा के लिए रखा जाने वाला सकट चौथ व्रत आज 21 जनवरी दिन शुक्रवार को है. इस दिन व्रत (Vrat) रखने और गणेश जी की पूजा (Ganesh Puja) करने की परंपरा है. कहा जाता है कि सकट चौथ का व्रत करने से संतान सुरक्षित रहते हैं. सकट चौथ को संकटा चौथ, माघी चौथ, तिल चौथ और तिलकुट चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. सकट चौथ के दिन आप कुछ आसान उपाय करके गणेश जी को प्रसन्न कर सकते हैं, जिससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. कार्यों में सफलता मिलेगी, सुख और समृद्धि भी होगी. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
1. घर में सकारात्मकता के लिए सकट चौथ के दिन पूजा घर में तांबे के लोटे में गंगा जल भर कर रख दें और एक सुपारी भी रखें.
2. सकट चौथ के दिन गणेश जी की पूजा के समय एक लाल कपड़े में श्रीयंत्र और उसके केंद्र में एक सुपारी रख दें. फिर गणेश जी के साथ इनकी भी पूजा करें. फिर शाम को श्रीयंत्र और सुपरी को तिजोरी में रख दें. धन दौलत में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें: सकट चौथ पर जानें चंद्रोदय का समय, करें इन गणेश मंत्रों का जाप
3. आपको अपने किसी विशेष कार्य में सफलता चाहिए तो सकट चौथ के दिन गणेश जी के सामने दो सुपारी और दो इलायची रखें. फिर गणेश जी का पूजन करें. सफलता प्राप्त होगी.
4. सकट चौथ के दिन गणपति बप्पा को प्रसन्न करने का सबसे आसान उपाय है कि आप गणेश चालीसा का पाठ करें और विधि विधान से आरती करें. ये दो काम ही गणेश जी को प्रसन्न कर आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं.
5. गणेश जी की कृपा प्राप्ति और कार्यों में सफलता के लिए सकट चौथ के दिन गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं और कम से कम 21 गांठ दूर्वा अर्पित करें. गणेश जी प्रसन्न होकर आपके मनोकामनाओं को पूरा करेंगे.
6. आप अपने किसी विशेष कार्य की सिद्धि के लिए सकट चौथ पर गणेश जी के मंत्रों का जाप कर सकते हैं. इससे भी आपको सफलता मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सकट चौथ की पूजा में महिलाएं भूलकर भी ना करें ये काम
7. कहा जाता है कि दाईं सूंड वाले गणपति हठी होते हैं. इनकी पूजा में सभी विधियों का सही से पालन करना जरूरी होता है. ये कठिनाई से प्रसन्न होते हैं. सकट चौथ पर आप दाईं सूंड वाले गणपति की पूजा करते हैं, तो वे आपके सभी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, धर्म