Sankashti Chaturthi 2021: साल 2021 का आखिरी माह दिसंबर चल रहा है. इस साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी इस माह में आने वाली है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी होती है. इस दिन विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. चतुर्थी की पूजा दोपहर में की जाती है और रात्रि के प्रहर में चंद्रमा का पूजन किया जाता है. आइए जानते हैं कि साल 2021 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी कब है और पूजा का मुहूर्त क्या है?
संकष्टी चतुर्थी 2021 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 22 दिसंबर को शाम 04 बजकर 52 मिनट पर हो रहा है. इस तिथि का समापन अगले दिन 23 दिसंबर को शाम 06 बजकर 27 मिनट पर हो रहा है. जैसा कि आपको पहले बताया था इस चतुर्थी व्रत में चंद्रमा की पूजा होती है, इस आधार पर संकष्टी चतुर्थी 22 दिसंबर दिन बुधवार को है.
इंद्र योग में चतुर्थी
साल की आखिरी संकष्टी चतुर्थी इंद्र योग में है. इस दिन इंद्र योग दोपहर 12 बजकर 04 मिनट तक है. इस दिन शुभ समय में विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से दोपहर 02 बजकर 44 मिनट तक है. इन दिन राहुकाल दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से दोपहर 01 बजकर 37 मिनट तक है.
चंद्रोदय समय
संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 12 मिनट पर है. चद्रास्त का समय अगले दिन प्रात: 09 बजकर 40 मिनट पर है. संकष्टी चतुर्थी में चंद्रमा की पूजा होती है और विनायक चतुर्थी पर चंद्रमा का दर्शन करना वर्जित होता है क्योंकि उस दिन चंद्रमा देखने से मिथ्या कलंक लगता है. संकष्टी चतुर्थी के दिन गणपति पूजा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और संकट दूर होते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, Ganesh Chaturthi, Spirituality