सावन सोमवार (SawanPuja Samagri List): कल यानी कि 6 जुलाई से सावन सोमवार की शुरुआत हो रही है. सनातन धर्म में, श्रावण मास की महिमा का वर्णन किया गया है. यह माह भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित माना जाता है. यह वजह कि पूरे माह के दौरान भक्त भगवान शिव की आराधना और उनकी भक्ति करते हैं. यह भी माना जाता है कि यदि सावन माह में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाए तो उनकी कृपा बड़ी आसानी से पाई जा सकती है.
सनातन धर्म में भगवान शिव को भोले शंकर भी कहा गया है. दरअसल, उन्हें बड़ी आसानी और सरलता से प्रसन्न किया जा सकता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव जी को कुछ चीजें बेहद पसंद हैं. अगर आप भी इस सोमवार व्रत रखने वाले हैं तो अपनी पूजा सामग्री की लिस्ट एक बार फिर चेक कर लें कहीं कोई सामान अधूरा न रह जाए...
इसे भी पढ़ें:
Sawan Somvar 2020: कल है सावन माह का पहला सोमवार, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
बिल्व पत्र, रुद्राक्ष, भस्म, त्रिपुण्ड्रक, धतूरा, भांग, अक्षत, आक, धतूरा या कनैल का फूल . शिवलिंग पर यह चीजें बारी बारी ससे अर्पित करते हुए ॐ नमः शिवाय मंत्र का पाठ करें. इसके बाद हाथ जोड़कर शिव लिंग की परिक्रमा करें. लेकिन याद रखें कि शिवलिंग की परिक्रमा आधी ही करनी है.
जल, गंगा जल, गाय का दूध, दही, फूल, फूल माला,कम से कम 5 या 51 बेलपत्र, शहद, शक्कर, घी, कपूर,रुइ की बत्ती, प्लेट, कपडा, यज्ञोपवीत, सूपारी, इलायची, लौंग, पान का पत्ता, सफेद चंदन, धूप, दिया, धतुरा, भांग, जल पात्र,चम्मच, नैवेद्य,मिठाई. भगवान शिव को ये चीजें भी अति प्रिय हैं इन्हें अपनी पूजा की थाली में शामिल करना ना भूलें.
भगवान शिव से क्षमा याचना मंत्र: पूजा के बाद भगवान शिव के सामने ये मंत्र पढ़ कर क्षमा मांग लें यदि पूजा में कोई भूल हुई हो:
'आवाहनं न जानामि, न जानामि तवार्चनम, पूजाश्चैव न जानामि क्षम्यतां परमेश्वर':. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें).
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Religion, Sawan, Sawan somvar
FIRST PUBLISHED : July 05, 2020, 16:16 IST