होम /न्यूज /धर्म /सितंबर में जन्मे बच्चों की ये 5 खूबियां होती हैं गॉड गिफ्टेड, पढ़ें यहां

सितंबर में जन्मे बच्चों की ये 5 खूबियां होती हैं गॉड गिफ्टेड, पढ़ें यहां

कुछ बच्चे जन्म से ही बहुत स्मार्ट होते हैं.

कुछ बच्चे जन्म से ही बहुत स्मार्ट होते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के जीवन में घटने वाली घटनाएं उसके जन्म समय, तारीख और ग्रह नक्षत्रों पर निर्धारित होत ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

जीवन में घटने वाली घटनाएं उसके जन्म समय, तारीख, ग्रह नक्षत्रों पर निर्धारित होती हैं.
जिन लोगों का जन्म सितंबर में होता है, वह दिल के बहुत कोमल होते हैं.

September Born Kids : जिस घर में बच्चे होते हैं, वह घर स्वर्ग के समान होता है. बच्चों की किलकारी से घर में रौनक आती है. हर बच्चा अपने आप में विशेष होता है. जन्म तारीख और ग्रह नक्षत्रों के चलते हर बच्चे का स्वभाव एक दूसरे से भिन्न होता है. कोई बच्चा खुशमिजाज होता है तो किसी की प्रवृत्ति गुस्सैल होती है. कोई बचपन से ही बहुत चतुर-चालाक होता है तो कोई अपने में सीधा पन समेटे होता है. यहां हमें भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, जिनका जन्म सितंबर में होता है, उनमें कौन सी 5 खूबियां होती हैं.

1. दिल के कोमल और मजबूत स्वभाव के होते हैं
जिन लोगों का जन्म सितंबर में होता है वह दिल के बहुत कोमल होते हैं और बेहद इमोशनल माने जाते हैं. हालांकि, जब भी वह किसी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करते हैं तो खुद को उनके सामने बेहद मजबूत पेश करते हैं.

यह भी पढ़ें – शनि की महादशा रहती है 19 साल, दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

2. हार्ड वर्किंग होते हैं सितंबर में जन्मे व्यक्ति
जिन लोगों का जन्म सितंबर माह में होता है उन्हें कोई भी चीज आसानी से प्राप्त नहीं होती. इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ता है. सितंबर में जन्मे व्यक्ति मेहनती होने के साथ-साथ अपना पूरा काम करके ही चैन की सांस लेते हैं.

3. स्मार्ट और संकोची होते हैं सितंबर में जन्मे व्यक्ति
जिन व्यक्ति का जन्म सितंबर में होता है उनका रंग गेहुआ होता है और लंबाई औसत देखने को मिलती है. इनकी पर्सनैलिटी के स्मार्ट होती है और ये लोग स्वभाव के संकोची होते हैं. जिसके कारण यह अपनी कोई भी बात किसी से जल्दी शेयर नहीं करते.

4. गुस्से के तेज होते हैं सितंबर में जन्मे लोग
जिन लोगों का जन्म सितंबर में होता है वे ना सिर्फ खुशमिजाज होते हैं, बल्कि तेज गुस्से वाले भी होते हैं. सितंबर में जन्मे बच्चों को बहुत तेजी से गुस्सा आता है, जिसकी वजह से ये अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते और तुरंत दूसरों के सामने अपना गुस्सा जाहिर कर देते हैं.

यह भी पढ़ें – क्यों कहलाते हैं भगवान शिव पंचमुखी, ये हैं कारण

5. सितंबर में जन्मे बच्चे होते हैं परफेक्शनिस्ट
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन बच्चों का जन्म सितंबर में होता है वे ना सिर्फ क्रिएटिव होते हैं, बल्कि उन्हें हर चीज में परफेक्शन पसंद होता है. वे कोई भी काम करने में माहिर होते हैं और सभी के बीच में काफी लोकप्रिय होते हैं. इनका दिमाग तेज होता है जिसकी वजह से ये हर फैसले सही तरीके से लेते हैं.

Tags: Dharma Aastha, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें