शनि ग्रह आज से लेकर 05 मार्च तक अस्त है.
कर्मफलदाता शनि देव आज 31 जनवरी को तड़के 02 बजकर 46 मिनट पर अस्त हुए हैं. शनि देव अपनी ही राशि कुंभ में हैं. ये 33 दिनों तक कुंभ राशि में अस्त रहेंगे. फिर 05 मार्च को रात 08:46 बजे शनि का कुंभ में उदय होगा. इन 33 दिनों में जिन राशियों पर शनि का दुष्प्रभाव हो सकता है या जिन पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि दोष है, उन लोगों को शनि के अस्त रहते समय कोई भी गलत कार्य नहीं करना चाहिए क्योंकि उन पर बुरा प्रभाव हो सकता है.
काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, शनि ऐसे देव हैं, जो जातक को उसके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. यदि आप गलत कर्म करते हैं तो आपको उसका बुरा परिणाम भुगतना होगा और आप सही कार्य करते हैं तो शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा. शनि के अस्त होने के कारण जातकों को बुरी आदतों से दूर बना लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: 31 जनवरी से शनि अस्त, 5 राशिवालों पर छा सकते हैं संकट के बादल
1. मांस या तामसिक भोजन का करें त्याग
जो लोग मांसाहार करते हैं या तामसिक भोजन का सेवन करते हैं, उन लोगों को इनका त्याग कर देना चाहिए, नहीं तो शनि देव आप से नाराज रहेंगे और उसके कारण कार्यों में सफलता प्राप्त नहीं होगी.
2. शराब और जुआ से बनाएं दूरी
जो लोग शराब का सेवन करते हैं या जुआ खेलते हैं, उन लोगों को भी शनि देव क्रोधित होते हैं. शनि प्रकोप से बचने के लिए शराब, जुआ से दूर रहें.
3. बड़ों का अनादर न करें
यदि आप अपने माता-पिता का सम्मान नहीं करते हैं, बड़े लोगों का अपमान करते हैं, उनको नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं तो इस आदत को छोड़ दें, वरना शनि देव आप पर रुष्ट रहेंगे और आपका जीवन कठिन हो जाएगा.
4. जीवों को न करें प्रताड़ित
कई बार लोग जाने या अनजाने में जीवों को बेवजह परेशान करते हैं, उनको मारते-पीटते हैं तो ऐसा न करें. जीवों को प्रताड़ित करने वालों पर भी शनि की कुदृष्टि होती है.
5. इन लोगों के साथ करें सही व्यवहार
जो लोग अपने से नीचे के कर्मचारियों, सफाईकर्मी, रोगी, असहाय, गरीब आदि से बुरा बर्ताव करते हैं. उन लोगों पर शनि की सीधी दृष्टि होती है. जब उन की शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या प्रारंभ होती है तो शनि देव उनके कर्मों का फल देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|