शनिदोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार को शनि चालीसा का पाठ जरूर करें.
Shani Dev: आज शनिवार (Saturday) का दिन न्याय के देवता शनि देव की पूजा (Shani Dev Ki Puja) के लिए समर्पित है. शनि देव जिस पर प्रसन्न होते हैं, उसके जीवन में हर प्रकार सुख देते हैं और सौभाग्य प्रदान करते हैं. नौकरी (Job) और बिजनेस (Business) में सफलता मिलती है, घर, वाहन आदि का सुख मिलता है. वहीं जब शनि देव नाराज हो जाते हैं, तो फिर आपका बुरा वक्त शुरु हो जाता है. जीवन में तरह तरह की समस्याएं आती हैं, कई प्रकार के रोग हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि शनि देव किस तरह के लोगों से नाराज रहते हैं और उनका जीवन कष्टमय हो जाता है.
1. जो लोग अपने नाखून गंदे रखते हैं. उसकी समय पर साफ-सफाई नहीं करते हैं, स्वयं भी साफ सुथरे नहीं रहते हैं. उन पर शनि की कृदृष्टि पड़ती है. वे शनि देव के प्रकोप के भागी बनते हैं.
2. जो लोग जरूरमंद या गरीब की मदद नहीं करते हैं. अपनी आंखों के सामने लाचार लोगों को तड़पते छोड़ देते हैं. उन पर शनि देव कुपित होते हैं और उनका बुरा समय शुरू हो जाता है.
यह भी पढ़ें: शनि ग्रह को इन 7 उपायों से करें मजबूत, रंक से राजा बनाने का है गुण
3. कुत्तों को जो लोग सताते हैं. उनको मारते हैं. भोजन करते वक्त कुत्तों को परेशान करते हैं, उन लोगों से भी शनि देव नाराज रहते हैं. जिनकी कुंडली में शनि दोष होता है, उनको कुत्तों की सेवा करने को भी कहा जाता है.
4. माता-पिता एवं बुजुर्गों का तिस्कार करने वाले और महिलाओं के बारे में बुरा सोचने वालों पर भी शनि देव नाराज रहते हैं. ऐसा भूलकर भी न करें.
5. जो लोग चोरी करते हैं, लालच करते हैं, दूसरों के साथ छल करते हैं, अपने वादों से मुकर जाते हैं, मन में दूसरे के लिए द्वेष रखते हैं और रोगियों से घृणा करते हैं, उन पर भी शनि की वक्र दृष्टि पड़ती है.
6. जो लोग दिव्यांगों की मदद नहीं करते हैं, दृष्टिहीन को राह नहीं दिखाते हैं, उन पर भी शनि देव नाराज रहते हैं. ऐसे लोगों की प्रगति नहीं होती है. कार्य में शनि की बाधा होने लगती है.
7. बुरी लत वाले लोग, जैसे मांस, मदिरा, धुम्रपान करने वाले, जुआ, सट्टा खेलने वालों से भी शनि देव खुश नहीं रहते हैं.
यह भी पढ़ें: नए साल में इन लोगों पर होगी शनि कृपा, नौकरी, बिजनेस में बल्ले-बल्ले
8. यदि आप देवी और देवताओं का अनादार करते हैं, अपनी माता को कष्ट देते हैं, तो भी शनि देव आप पर नाराज हो सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha