Shattila Ekadashi 2022: माघ मास (Magh Month) के कृष्ण पक्ष की एकादशी आज है. आज के दिन षटतिला एकादशी व्रत है. आज प्रात: स्नान आदि के बाद व्रत एवं भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा का संकल्प लेते हैं. आज के व्रत में तिल का महत्व होता है. भगवान विष्णु की पूजा में तिल का भोग भी लगाते हैं. षटतिला एकादशी व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप मिट जाते हैं और उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. आज जो लोग व्रत हैं, उन को व्रत के नियमों का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि षटतिला एकादशी व्रत में किन गलतियों को करने से बचना चाहिए, वरना व्रत निष्फल हो सकता है. व्रत का पुण्य लाभ से आप वंचित रह सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
1.आज व्रत वाले दिन काले तिल का 6 प्रकार से उपयोग करना न भूलें. इस व्रत में काले तिल का महत्व अधिक है. आज के दिन तिल का उबटन लगाना, तिल के तेल से मालिश, तिल का भोग, तिल मिले पानी को पीना, तिल का दान और तिल से बनी वस्तुओं को खाया जाता है.
यह भी पढ़ें: आज है षटतिला एकादशी, जानें पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र, कथा एवं पारण समय
2. षटतिला एकादशी व्रत की कथा में आपको दान का महत्व बताया गया है. आज आपके दरवाजे पर जो कोई भी भीक्षा मांगने आए तो उसे खाली हाथ न जाने दें. आज दान जरूर करें.
3. एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु के भोग में पंचामृत एवं तुलसी का पत्ता उपयोग में लाना न भूलें. इनका उपयोग अवश्य करें.
4. आज के दिन तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ें, दोष लगता है. किसी का दिया हुआ अन्न आप न खाएं.
5. एकादशी के दिन पान, गाजर, गोभी, शलगम, पालक, चावल, बैंगन, जौ, सेम आदि का सेवन न करें.
6. एकादशी के दिन दातुन करने से बचना चाहिए और पेड़ से पत्ते न तोड़ें. दोष लगता है.
यह भी पढ़ें: षटतिला एकादशी पर आज पाएं श्रीहरि संग लक्ष्मी कृपा, धन की कमी होगी दूर
7. एकादशी के दिन क्रोध न करें. मन, कर्म और वचन से शुद्ध रहें. दूसरों के बारे में बुरा न सोचें.
8. एकादशी को घर में झाड़ू न लगाएं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू लगाने से सूक्ष्म जीवों को हानि पहुंच सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, Lord vishnu