होम /न्यूज /धर्म /नंदी कैसे बने भगवान शिव की सवारी? पढ़ें ये रोचक पौराणिक कथा

नंदी कैसे बने भगवान शिव की सवारी? पढ़ें ये रोचक पौराणिक कथा

शिव भगवान के साथ नंदी की पूजा करना भी जरूरी होता है. Image- Canva

शिव भगवान के साथ नंदी की पूजा करना भी जरूरी होता है. Image- Canva

शिव भगवान के साथ नंदी की पूजा करना भी जरूरी होता है. भगवान शंकर नंदी के माध्यम से ही भक्तों की पुकार सुनते हैं. शिव और ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नंदी के पूजन के बिना अधूरी मानी जाती हैं भगवान शिव की पूजा
शिव ने तपस्या से प्रसन्न होकर नंदी को बनाया था अपनी सवारी
भगवान शंकर नंदी के माध्यम से ही भक्तों की पुकार सुनते हैं.

Shiva Nandi Katha: हिंदू धर्म में सभी देवताओं के अपने-अपने वाहन होते हैं. जैसे भगवान विष्णु का वाहन गरूड़ है, मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू होता है. भगवान गणेश का वाहन मूषक होता है, उसी तरह भगवान शिव की सवारी नंदी है. आपने शिव मंदिरों में देखा होगा भगवान शंकर के साथ बैल रूपी नंदी की मूर्ति भी रहती है.

पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि शिव भगवान के साथ नंदी की पूजा करना भी जरूरी होता है. भगवान शंकर नंदी के माध्यम से ही भक्तों की पुकार सुनते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं नंदी कैसे भगवान शिव की सवारी बनें. आइये जानते हैं शिव और नंदी की ये पौराणिक कथा

नंदी कैसे बने शिव जी की सवारी?

एक पौराणिक कथा के अनुसार, ब्रह्मचारी व्रत का पालन कर रहे ऋषि शिलाद को भय होने लगा कि उनकी मृत्यु के बाद उनका वंश समाप्त हो जाएगा. इस भय के चलते उन्होंने पुत्र प्राप्ति के लिए कठोर तपस्या शुरू की. तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने शिलाद ऋषि को दर्शन दिए और वर मांगने को कहा. तब शिलाद ऋषि ने शिव से कहा कि उसे ऐसा पुत्र चाहिए, जिसे मृत्यु ना छू सके और उस पर आपकी कृपा बनी रहे.

ये भी पढ़ें:Puja Vidhi: पूजा की होती हैं पंचोपचार सहित तीन विधियां, इससे प्रसन्न होते हैं देवी-देवता

भगवान शिव ने उसे आशीर्वाद देते हुए कहा कि उसे ऐसे ही पुत्र की प्राप्ति होगी. अगले दिन ऋषि शिलाद एक खेत से गुजर रहे थे. उन्होंने देखा कि खेत में एक नवजात बच्चा पड़ा है. बच्चा काफी सुंदर और लुभावना था. उन्होंने सोचा कि इतने प्यारे बच्चे को कौन छोड़कर चला गया. तब शिवजी की आवाज आई कि शिलाद यही तुम्हारा पुत्र है.

बच्चे का नाम रखा नंदी

ये सुनकर ऋषि शिलाद बेहद प्रसन्न हुए और बच्चे को देखभाल करने अपने साथ ले गए. उस बच्चे का नाम नंदी रखा गया. एक बार ऋषि शिलाद के घर पर दो सन्यासी पहुंचे. उनका खूब आदर सत्कार हुआ. इससे प्रसन्न होकर सन्यासियों ने ऋषि शिलाद को दीर्घ आयु का आशीर्वाद दे दिया लेकिन नंदी के लिए एक शब्द भी नहीं बोला. ऋषि शिलाद ने सन्यासियों से इसका कारण पूछा. तब सन्यासियों ने बताया कि नंदी की उम्र कम है, इसलिए हमने इसे कोई आशीर्वाद नहीं दिया.

ये भी पढ़ें:Kaal Bhairav Jayanti 2022: कैसे हुई रुद्रावतार काल भैरव की उत्पत्ति? पढ़ें यह पौराणिक ​कथा

शिव ने नंदी को बनाया सवारी

यह बात नंदी ने सुन ली और ऋषि शिलाद से कहा कि मेरा जन्म भगवान शिव की कृपा से हुआ है और वे ही मेरी रक्षा करेंगे. इसके बाद नंदी भगवान शिव की स्तुती करने लगे और कठोर तप किया. इससे प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और नंदी को अपना प्रिय वाहन बना लिया. इसके बाद से भगवान शिव के साथ नंदी की भी पूजा की जाने लगी.

Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Hinduism

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें