Shubh Muhurat February 2022: नए साल 2022 का दूसरा माह फरवरी आज से प्रारंभ हो गया है. इस माह में विवाह (Marriage), मुंडन (Mundan), गृह प्रवेश (Griha Pravesh), नामकरण संस्कार, मकान, प्लॉट, वाहन आदि की खरीदारी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. आपको इन सब कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त देखने हैं, तो यहां पर तारीख एवं समय दिया जा रहा है, आप उस दिन अपने मांगलिक या शुभ कार्य कर सकते हैं. हालांकि ये सभी तारीखें शुभ दिन एवं मुहूर्त की हैं, लेकिन आपको जिस तारीख पर अपने यहां मांगलिक कार्य कराने हैं, उसके लिए किसी पंडित या ज्योतिषाचार्य से भी मुहूर्त दिखाकर तसल्ली कर सकते हैं. आइए जानते हैं फरवरी 2022 के शुभ मुहूर्त के बारे में.
फरवरी 2022 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त केवल 08 दिन ही हैं. इस साल फरवरी में 04, 05, 06, 07, 08, 10, 18 और 19 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं. आप अपनी सुविधानुसार इन तारीखों पर विवाह तय कर सकते हैं.
5 फरवरी, दिन: शनिवार, मुहूर्त प्रारंभ सुबह 07:07 बजे से लेकर 27:49 बजे तक
11 फरवरी, दिन: शुक्रवार, मुहूर्त प्रारंभ सुबह 07:03 बजे से लेकर 30:37 बजे तक
18 फरवरी, दिन: शुक्रवार, मुहूर्त प्रारंभ शाम 16:42 बजे से लेकर 30:57 बजे तक
19 फरवरी, दिन: शनिवार, मुहूर्त प्रारंभ प्रात: 06:56 बजे से लेकर 16:52 बजे तक
यह भी पढ़ें: कब है वसंत पंचमी और गणेश जयंती? यहां देखें फरवरी के व्रत एवं त्योहार
फरवरी 2022 में मकान, वाहन, प्लॉट, फ्लैट या अन्य प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए कुल 7 मुहूर्त हैं. इस माह में 5, 6, 11, 16, 17, 25 और 26 तारीख को प्रॉपर्टी खरीदना शुभ रहेगा.
फरवरी 2022 मुंडन संस्कार मुहूर्त
फरवरी 2022 में मुंडन संस्कार के लिए कुल 6 मुहूर्त हैं. इस माह की 3, 17, 11, 14, 21 और 28 तारीख को मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिन है मौनी अमावस्या, जानें सही तिथि, स्नान-दान और मौन व्रत का महत्व
फरवरी 2022 नामकरण मुहूर्त
बच्चों के नामकरण के लिए फरवरी माह में कुल 14 मुहूर्त हैं. इस माह की 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 14, 15, 20, 23, 24, 27 और 28 तारीख को बच्चे का नामकरण किया जा सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, Lifestyle