शुक्र का राशि परिववर्तन 22 जनवरी दिन रविवार को होने जा रहा है.
Shukra Gochar 2023: नए साल में प्यार, प्रसिद्धि, सुख और भौतिक सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिववर्तन 22 जनवरी दिन रविवार को होने जा रहा है. शुक्र 22 जनवरी को शाम 04 बजकर 03 मिनट पर शनि देव के घर कुंभ में गोचर करने वाला है. ज्योतिष के अनुसार शुक्र और शनि में मित्रवत संबंध होता है. ऐसे में शुक्र का गोचर कुछ राशि के जातकों को सुख, सुविधाएं देगा तो कुछ राशि के जातकों के लिए मुश्किलें भी पैदा कर देगा. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि कुंभ में शुक्र का गोचर किसे लाभ पहुंचाएगा और किसे सतर्क रहने की जरूरत होगी.
शुक्र राशि परिवर्तन 2023 राशियों को लाभ
मेष राशि: शुक्र गोचर से मेष राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और कार्यों में सफलता प्रदान करेगा. कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का भी योग है. पुराना धन वापस मिलेगा और अटका काम पूरा होगा.
वृषभ राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन आपके भाग्य को प्रबल करेगा. विदेश यात्रा, विदेश में नौकरी या वहां पर बसने का योग बन सकता है. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. आपके फैसलों की प्रशंसा होगी.
ये भी पढ़ें: 17 जनवरी से शनि का गोचर, इन लोगों पर पड़ेगी साढ़ेसाती और ढैय्या की मार
कन्या राशि: शुक्र का गोचर कन्या राशिवालों के लिए शानदार समय लेकर आएगा. इस समय में आपको प्यार, पैसा सबकुछ प्राप्त होगा. प्रेम विवाह का भी योग है. नवविवाहितों के लिए संतान सुख है. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में भी आपको सफलता प्राप्त होगी.
मकर राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन मकर वालों को लाभ देगा. इस समय प्रारंभ किए गए कार्य लाभ और सफलतादायक होंगे. विवाह का योग बन सकता है. शिक्षा प्रतियोगिता के लिए समय अनुकूल है. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जनवरी में 3 ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, 2 की बदलेगी चाल, जानें किन राशियों पर होगा प्रभाव
मीन: शुक्र का गोचर आपके आय के साधनों में वृद्धि करने वाला है. इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. लव मैरिज के लिए सही समय आ रहा है. सुख, सुविधाओं, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. सरकार से लाभ का योग है.
शुक्र गोचर 2023 ये राशिवाले रहें सावधान
मिथुन राशि: शुक्र गोचर से आपकी राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि आपके गुप्त शत्रु बढ़ सकते हैं. वे आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे. कोई भी फैसला या कोई डील फाइनल करने से पहले अच्छे से सोचें, नहीं तो आपके साथ विश्वासघात भी हो सकता है.
सिंह राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी राशि के जातकों के जीवन में उथल-पुथल लेकर आएगा. आपको भी गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा. योजनाओं को सतर्कता के साथ करना होगा. हालांकि विदेशी निवेश या बिजनेस से लाभ होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!