शुक्र ग्रह को मजबूत करके धन, यश, ऐश्वर्य एवं सभी प्रकार की सुख सुविधाएं प्राप्त की जाती सकती हैं.
Shukra Grah Upay: ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख और विलासितापूर्ण जीवन का प्रतीक माना जाता है. शुक्र ग्रह (Venus) को मजबूत करके धन, यश, ऐश्वर्य एवं सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त की जाती सकती हैं. जिन लोगों का शुक्र ग्रह कमजोर होता है, उनका जीवन बड़ा कठिन होता है. उन्हें सुख-सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं. काम करने के बाद भी यश नहीं मिलता है. जिका शुक्र मजबूत होता है, वे लोग फिल्म, ग्लैमर आदि से जुड़े पेशे में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. आइए जानते हैं कि किन उपायों से आप अपने शुक्र ग्रह को मजबूत कर सकते हैं.
1. जिन लोगों को शुक्र ग्रह कमजोर होता है, उनको शुक्रवार का व्रत 21 बात या 31 बार करना चाहिए. शुक्रवार का व्रत करने से शुक्र मजबूत होता है और माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. इस व्रत के प्रभाव से सुख, सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है.
2. शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनकर ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र की 5, 11 या 21 माला का जाप करने से शुक्र प्रबल होता है.
3. शुक्र को मजबूत करने के लिए भोजन में चीनी, चावल, दूध, दही और घी से बने भोज्य पदार्थ खाना चाहिए. किसी से कोई सेहत वाली समस्या हो तो परहेज करें.
यह भी पढ़ें: ये बातें हैं कमजोर शुक्र की निशानी, आदतें भी ग्रह को करती हैं दुर्बल
4. शुक्र को प्रबल बनाने के लिए आपको सफेद कपड़े, सुंदर वस्त्र, चावल, घी, चीनी आदि का दान करना चाहिए. इनके अलावा आप श्रृंगार सामग्री, कपूर, मिश्री, दही आदी का भी दान कर सकते हैं.
5. शुक्र के लिए हीरा, सोना, स्फटिक भी दान करने के लिए कहा जाता है, लेकिन यह सबसे लिए संभव नहीं है.
6. जिनका शुक्र कमजोर होता है, उनको हीरा पहनना चाहिए. इसके लिए आप किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य की मदद ले सकते हैं.
7. हीरा संभव नहीं है, तो आप शुक्र का उपरत्न कुरंगी, दतला, तुरमली या सिम्मा धारण कर सकते हैं.
8. महिलाओं का सम्मान करने, साफ-सफाई रखने और इत्र आदि का प्रयोग करने से भी शुक्र ग्रह मजबूत होता है.
यह भी पढ़ें: किस ग्रह के लिए कौन सा रत्न पहनते हैं? यहां देखें ग्रहों के उपरत्न भी
9. शुक्रवार के दिन भगवान शिव की सफेद फूल से पूजा करें. आपका शुक्र मजबूत होगा.
10. सफेद स्फटिक की माला पहनने, खटाई का सेवन न करने से भी शुक्र मजबूत होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha