मई 2022 का पहला प्रदोष व्रत 13 मई दिन शुक्रवार को है. यह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत है. इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने और व्रत रखने से दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. शुक्र प्रदोष की त्रयोदशी तिथि के प्रारंभ होने से पूर्व ही सिद्धि योग लगा हुआ है. 13 मई को वैशाख शुक्ल त्रयोदशी तिथि की शुरुआत शाम 05 बजकर 27 मिनट से हो रही है, जो 14 मई को दोपहर 03 बजकर 22 मिनट तक है. प्रदोष व्रत में शाम की पूजा का महत्व है, इसलिए प्रदोष व्रत 13 मई को रखा जाएगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं शुक्र प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) के पूजा मुहूर्त के बारे में.
यह भी पढ़ें: कब है वैशाख पूर्णिमा? जानें तिथि, चंद्रोदय समय एवं लक्ष्मी पूजा का महत्व
शुक्र प्रदोष व्रत 2022 पूजा मुहूर्त
प्रदोष व्रत की पूजा सूर्योदय के बाद और रात्रि के प्रारंभ के पूर्व यानी प्रदोष काल में करते हैं. शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07 बजकर 04 मिनट से शुरु हो रहा है. यह मुहूर्त रात 09 बजकर 09 मिनट तक रहेगा.
शुक्र प्रदोष व्रत के दिन सिद्धि योग दोपहर 03 बजकर 42 मिनट से लग रहा है. इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शुक्र प्रदोष के दिन आपको कोई नया कार्य प्रारंभ करना है, तो शुभ समय 11 बजकर 51 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है.
यह भी पढ़ें: शनि जयंती पर सोमवती अमावस्या का संयोग, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी
शिव पूजा विधि
1. शुक्र प्रदोष व्रत के प्रात:काल स्नान आदि से निवृत होकर साफ वस्त्र पहन लें. फिर हाथ में जल, अक्षत् और फूल लेकर पूजा एवं व्रत का संकल्प करें.
2. इसके बाद दिनभर फलाहार करें और भक्ति भजन करें. शाम के समय प्रदोष पूजा मुहूर्त में किसी शिव मंदिर या घर पर शिवलिंग की पूजा करें.
3. सबसे पहले शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें. उसके बाद गाय के दूध से अभिषेक करें. फिर शहद, चंदन आदि चढ़ाएं.
4. अब फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी का पत्ता, शक्कर, फल, वस्त्र, अक्षत् आदि अर्पित करें. इस दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करें.
5. इसके पश्चात शिव चालीसा, शुक्र प्रदोष व्रत का पाठ करें. पूजा का समापन भगवान शिव की आरती से करें.
6. आरती के बाद भगवान शिव से अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news 18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva