आषाढ़ माह की स्कन्द षष्ठी व्रत 04 जुलाई दिन सोमवार को है. हर माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कन्द षष्ठी (Skand Shashthi) व्रत रखा जाता है. इस दिन स्कंद कुमार यानी भगवान कार्तिकेय की पूजा विधि विधान से करते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बताते हैं कि स्कन्द षष्ठी व्रत को संतान षष्ठी भी कहते हैं. स्कंद पुराण में स्कन्द षष्ठी व्रत का महत्व बताया गया है. इस व्रत को करने से संतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता है. संतान का जीवन सुखमय होता है. इस व्रत को आप चैत्र, आश्विन और कार्तिक माह से प्रारंभ करते हैं, तो अच्छा माना जाता है. आइए जानते हैं स्कन्द षष्ठी व्रत की तिथि और पूजा मुहूर्त के बारे में.
यह भी पढ़ें: कब है जगन्नाथ रथ यात्रा, चातुर्मास, सावन का प्रारंभ? देखें जुलाई के व्रत
स्कन्द षष्ठी व्रत 2022 तिथि
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि का प्रारंभ 04 जुलाई दिन सोमवार को शाम 06 बजकर 32 मिनट से हो रहा है. यह तिथि 05 जुलाई दिन मंगलवार को शाम 07 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी. शाम के समय में पूजा मुहूर्त 04 जुलाई को है, ऐसे में इस दिन ही व्रत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बुधवार को करें यह दो काम, बिजनेस और करियर में होगी उन्नति
स्कन्द षष्ठी 2022 मुहूर्त
इस माह के स्कन्द षष्ठी व्रत के दिन सिद्धि योग और रवि योग बना रहा है. सिद्धि योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक है, वहीं रवि योग प्रात: 08 बजकर 44 मिनट से अगले दिन 05 जुलाई को प्रात: 05 बजकर 28 मिनट तक है.
रवि योग और सिद्धि योग मांगलिक कार्यों के लिए अच्छे होते हैं. सिद्धि योग कार्यों में सफलता की संभावनाओं को बढ़ाने वाला है. इस दिन का राहुकाल सुबह 07 बजकर 12 मिनट से सुबह 08 बजकर 57 मिनट तक है. राहुकाल में मांगलिक कार्य न करें.
स्कन्द षष्ठी का महत्व
इस व्रत को करने से संतान को सुख और आरोग्य प्राप्त होता है. स्कन्द षष्ठी व्रत की कथा के अनुसार, च्यवन ऋषि के आंखों की रोशनी चली गई थी, तो उन्होंने यह व्रत रखा था और स्कंद कुमार की पूजा की थी. व्रत के पुण्य प्रभाव से उनके आंखों की रोशनी वापस आ गई. दूसरी कथा में बताया गया है कि प्रियव्रत का मृत बच्चा दोबारा जीवत हो उठा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, Spirituality
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!