14 जनवरी दिन शनिवार को रात 08 बजकर 57 मिनट पर मकर राशि में सूर्य का गोचर होगा.
Surya Gochar 2023: नए साल में ग्रहों के राजा सूर्य देव का राशि परिवर्तन होने वाला है. सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का यह राशि परिवर्तन कुछ राशि के जातकों की बंद किस्मत को खोलने वाला साबित हो सकता है. 14 जनवरी दिन शनिवार को रात 08 बजकर 57 मिनट पर मकर राशि में सूर्य का गोचर होगा. यह सूर्य की मकर संक्रांति कहलाएगी. इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. सूर्य देव मकर राशि में 13 फरवरी सुबह तक रहेंगे. उसके बाद वे कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का मकर राशि में गोचर करने से चार राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा.
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बताते हैं कि सूर्य का मकर में प्रवेश से करने से इस राशि के जातकों को लाभ तो होगा ही, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि के जातकों को भी फायदा होगा.
सूर्य राशि परिवर्तन 2023 से राशियों को फायदा
मकर राशि
सूर्य का मकर में ही प्रवेश हो रहा है. इस दिन सूर्य शनि के घर मकर में गोचर करेंगे. शनि देव सूर्य देव के पुत्र हैं और दोनों की युति इस राशि के जातकों के लिए लाभदायक होगी. सूर्य के सकारात्मक प्रभाव के कारण आपको नई नौकरी मिल सकती है. यह आपके आर्थिक पक्ष को पहले से और बेहतर करने वाला होगा. इस दौरान आपको शारीरिक और मानसिक कष्टों से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: नए साल में कब है मकर संक्रांति का पर्व? जानें स्नान-दान मुहूर्त और पुण्यकाल
वृषभ राशि
सूर्य का यह राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए बंद किस्मत को खोल देने वाला साबित हो सकता है. इस समय में आपको बिजनेस से फायदा होगा और जो नौकरीपेशा लोग हैं, उनके लिए लाभ की स्थितियां बनेंगी. वर्कप्लेस पर आपके फैसलों और कार्य करने के तरीके की सराहना होगी. यह समय आपकी कई इच्छाओं को पूरी करने वाला होगा. आपको भाग्य का साथ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: नए साल में कुल 35 दिन हैं गृह प्रवेश मुहूर्त, यहां देखें पूरी लिस्ट
मिथुन राशि
सूर्य के राशि परिवर्तन का आपकी आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव होगा. आपकी आय में सुधार होगा और स्थिति पहले से बेहतर होगी. यदि कोई रोग है तो उससे भी मुक्ति मिल सकती है. आप सूर्योदय के समय स्नान करके सूर्य देव को जल अर्पित करें. उनकी कृपा से बिगड़े काम भी बनने लगेंगे. सूर्य के प्रभाव से करियर में भी उन्नति होगी.
कर्क राशि
सूर्य का मकर राशि में गोचर कर्क राशिवाले लोगों के लिए करियर में अच्छा समय लेकर आएगा. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. काम में जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. इस समय में आप कोई कार्य पार्टनरशिप में करते हैं तो उससे आपको फायदा हो सकता है. यात्रा से भी लाभ संभव है. कुछ लोगों के दांपत्य जीव का प्रारंभ हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Makar Sankranti
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!