होम /न्यूज /धर्म /Navratri 2023- नवरात्रि की नवमी को राशि के अनुसार करेंगे दान, तो प्रसन्न होंगी मां जगत जननी जगदंबा

Navratri 2023- नवरात्रि की नवमी को राशि के अनुसार करेंगे दान, तो प्रसन्न होंगी मां जगत जननी जगदंबा

 नाना प्रकार की तांत्रिक पूजा और सिद्धियों के लिए नवरात्र का समय बहुत पवित्र माना जाता है और नवरात्र में नवमी की तिथि बहुत शुभ मानी जाती है.ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम की अनुसार रामनवमी अपने आप में महा शुभ होता .इस बार रामनवमी बृहस्पतिवार को पड़ रहा है. इस दिन की गई पूजा विशेष लाभकारी होता है.

नाना प्रकार की तांत्रिक पूजा और सिद्धियों के लिए नवरात्र का समय बहुत पवित्र माना जाता है और नवरात्र में नवमी की तिथि बहुत शुभ मानी जाती है.ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम की अनुसार रामनवमी अपने आप में महा शुभ होता .इस बार रामनवमी बृहस्पतिवार को पड़ रहा है. इस दिन की गई पूजा विशेष लाभकारी होता है.

नाना प्रकार की तांत्रिक पूजा और सिद्धियों के लिए नवरात्र का समय बहुत पवित्र माना जाता है और नवरात्र में नवमी की तिथि ब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या: नाना प्रकार की तांत्रिक पूजा और सिद्धियों के लिए नवरात्र का समय बहुत पवित्र माना जाता है और नवरात्र में नवमी की तिथि बहुत शुभ मानी जाती है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह और गोचर की स्थिति बदलती रहती है. नवरात्रि के नवमी को मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है. इतना ही नहीं इसी दिन भगवान राम का भी जन्म हुआ था और इस दिन सनातन धर्म के लोग अपने आराध्य प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव के उपलक्ष में अपने आराध्य का विधि-विधान पूर्वक पूजा-पाठ करते है.

ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम की अनुसार रामनवमी अपने आप में महा शुभ होता .इस बार रामनवमी बृहस्पतिवार को पड़ रहा है. इस दिन की गई पूजा विशेष लाभकारी होता है.तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं रामनवमी के दिन राशि के अनुसार क्या दान करना चाहिए कौन से पौधे लगाना चाहिए.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

मेष राशि : रामनवमी के दिन इस राशि के जातकों को हल्का दान करना चाहिए और पेड़-पौधे लगाना चाहिए. इससे माता रानी अति प्रसन्न होती है.
कुंभ राशि : रामनवमी के दिन इस राशि के जातकों को अन्न और वस्त्र का दान करना चाहिए.
मीन राशि : इस राशि के जातकों को भोजन सामग्री का दान करना चाहिए.
मकर राशि : इस राशि के जातकों को सफेद वस्तु का दान करना चाहिए. जैसे चावल,चीनी और दूध .
धनु राशि : इस राशि के जातक को काला दाल के अलावा भोजन सामग्री का दान करना चाहिए. जिससे मां अन्नपूर्णा की कृपा इन पर बनी रहेगी.
तुला राशि : इस राशि के जातकों को पीले फल तथा पीली दाल का दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि : इस राशि के जातकों को विशेषकर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए . हरे फल-फूल का दान करना चाहिए.
सिंह राशि : इस राशि के जातकों को रामनवमी के दिन अन्न और वस्त्र दान करने का विशेष लाभ मिल सकता है.
कन्या राशि : इस राशि के जातकों को लाल वस्त्र और लाल फल दान करना चाहिए.
कर्क राशि : इस राशि के जातक को काला सामान का दान करना चाहिए इसके साथ ही भोजन सामग्री को भी दान करना चाहिए.
मिथुन राशि : इस राशि के जातक को लाल वस्त्र और लाल फल दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
वृषभ राशि : इस राशि के जातकों को पीला वस्त्र और पीला फल दान करना चाहिए.

(नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ 18 लोकलइसकी पुष्टि नहीं करता है)

.

Tags: Dharma Aastha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें