प्रतापगढ़ का "बेल्हा माई" का सुविख्यात मन्दिर
रिपोर्ट : अमित सिंह
प्रयागराज. प्रयागराज से लगे जिले प्रतापगढ़ में “बेल्हा माई” का सुविख्यात मन्दिर है. मान्यता है कि वनवास यात्रा के दौरान प्रभु श्री राम ने इस मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता से आशीर्वाद भी प्राप्त किया. नवरात्रि के पावन पर्व पर इस मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ लगती है. सच्चे दिल से मांगी गई सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है.
मंदिर के पुजारी अवध बिहारी मिश्र ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार इस शक्तिपीठ मंदिर में देवी सती की कमर का भाग जिसे स्थानीय भाषा में बेला भी कहा जाता था वह यहां पर गिरा था. इसलिए अपभ्रंश होते हुए इसका नाम बेल्हा माई शक्तिपीठ पड़ गया. प्रतापगढ़ के सही नदी के किनारे पर यह मंदिर स्थित है. आसपास के लगभग जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों के भक्त भी माता के दर्शन करने के लिए इस मंदिर में आते है.
ये है धार्मिक मान्यता
पौराणिक ग्रंथों में उल्लेखित बेल्हा देवी के धाम को लेकर धार्मिक की किंवदंती यह भी है कि सई नदी को त्रेतायुग में भगवान राम ने पिता दशरथ की आज्ञा मानते हुए अयोध्या से वन गमन के समय पार किया था. इस यात्रा के दौरान प्रभु श्री राम ने आदिशक्ति का पूजन कर अपने संकल्प को पूरा करने के लिए प्रार्थना किया था . जहां माता ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए सत्य मार्ग पर चलने को कहा था.इसके बाद वह दक्षिण की ओर आगे बढ़ गए थे.
.
Tags: Dharma Aastha
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी