पर्स में किसी भी व्यक्ति की तस्वीर को नहीं रखना चाहिए.
Vastu Tips for Purse or Wallet: हम जब भी कहीं जाते हैं तो अपने साथ छोटा पर्स (Purse) जरूर कैरी करते हैं. फिर चाहे महिला हो या पुरुष दोनों को ही अपने जरूरी सामान को कैरी करने के लिए पर्स रखना पड़ता है. कई बार तो ऐसा होता है कि जाने-अनजाने हम अपने पर्स में ऐसी वस्तुएं भी रख लेते हैं, जिनकी कोई आवश्यकता नहीं होती, लेकिन शायद ही बहुत कम लोग इस बात को जानते हों कि वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार कई ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें पर्स में नहीं रखना चाहिए.
कहा जाता है उन्हें पर्स में रखने से हमेशा पैसों (Money) की तंगी रहती है. आइए, जानते हैं किन चीजों को अपने पर्स में रखने से बचना चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह के आर्थिक संकट से न जूझना पड़े.
पर्स में क्या न रखें
यह भी पढ़ें – रविवार को करें ज्योतिष शास्त्र के ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
यह भी पढ़ें – Shanidev Puja: जानें शनि देव क्यों डरते हैं हनुमान जी से?
क्या रखें पर्स में
-वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में एक चुटकी चावल डालकर रखें. ऐसा करने से आपके पैसों में ठहराव रहता है. साथ ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.
-इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि पैसों को क्रम के अनुसार रखें. पहले बड़े उसके बाद छोटे और फिर सबसे छोटे नोट रखें. कभी भी सिक्के और नोट को एक साथ नहीं रखना चाहिए. सिक्कों की आवाज से माता लक्ष्मी एक जगह नहीं रहतीं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion, Vastu tips