मनी कैट को घर और कार्यस्थल में रखने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं. (Image-Canva)
Fengshui Tips: बिल्ली को लेकर दुनिया में कई तरह के वहम पाले जाते हैं लेकिन बिल्ली सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक भी होती है. यह बात फेंगशुई शास्त्र में बताई गई है. फेंगशुई के अनुसार, क्रिस्टल कछुए, विंड चाइम्स, लाफिंग बुद्धा के साथ इस भाग्यशाली बिल्ली को घर और कार्यस्थल में रखने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं. इस जापानी बिल्ली को मनी कैट भी कहा जाता है. इसका फेंगुशई में बड़ा महत्व है.
पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि फेंगशुई जापानी बिल्ली के पीछे एक कहानी प्रचलित है. आइये जानते हैं जापानी बिल्ली कैसे हमारे लिए लाभकारी हो सकती है.
ऐसा माना जाता है कि एक बार धन के देवता घूमने आए थे. इस दौरान तेज बारिश होने लगी. अपनी रक्षा के लिए उन्होंने एक पेड़ के नीचे छाया ली. अगले ही पल उनकी नजर एक बिल्ली पर पड़ी, जो उन्हें बुला रही थी. इस पर धन के देवता उस बिल्ली के पास पहुंचे. जैसे ही वह बिल्ली के पास जाने के लिए रवाना हुए, उसी पल बिजली गिरने से पेड़ तबाह हो गया, जिसके नीचे धन के देवता कुछ पल पहले खड़े थे.
यह भी पढ़ेंः Grah Dosh Upay: ग्रहों की अशुभ दशा से हो सकती है अनहोनी, ज्योतिष उपायों से दूर करें ग्रह दोष
यह भी पढ़ेंः रत्नों को धारण करने से पहले जान लें इसके बारे में, फायदे की जगह पहुंचा सकते हैं नुकसान
कहा जाता है कि बिल्ली ने धन की देवता की जान बचाई. इसके बाद उन्होंने बिल्ली के मालिक को धन और समृद्धि का आशीर्वाद दिया. कुछ समय बाद जब बिल्ली मर गई, तो उसके मालिक ने उसकी एक मूर्ति बनाई, जिसका नाम मेनकी निको रखा. मान्यता है तब से बिल्ली की इस प्रतिमा को लोगों ने अपने घरों में सुरक्षा और समृद्धि के लिए रखना शुरू कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Religion, Vastu, Vastu tips