नारियल के पेड़ से घर में सुख-समृद्धि आती है. Image-Shutterstock
Coconut Vastu Tips : हिंदू धर्म में नारियल के फल को श्रीफल के नाम से जाना जाता है और लगभग हर पूजा-पाठ और अनुष्ठान में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है. नारियल के फल के अलावा नारियल के पेड़ का भी हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. ऐसा माना जाता है कि नारियल के पेड़ में स्वयं माता लक्ष्मी वास करती हैं. वास्तु शास्त्र मानता है कि जिस भी घर में नारियल का पेड़ लगा होता है] उस घर में सदैव सुख- शांति बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में नारियल के पेड़ से जुड़ी बहुत सी ऐसी मान्यताएं हैं, जो जानना जरूरी हैं. इस विषय में हमें बता रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को नौकरी या व्यापार में तरक्की नहीं मिल रही और उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो ऐसे व्यक्ति को अपने घर के आंगन में नारियल का पेड़ लगाना चाहिए.
वास्तु के अनुसार नारियल का पेड़ लगाने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है. साथ ही घर में हो रहे झगड़ों से भी मुक्ति प्राप्त होती है. इसके अलावा सुख-समृद्धि आती है.
नारियल के पेड़ लगाते समय एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि यह पेड़ घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही लगाया जाए.
यह भी पढ़ें – रत्नों को धारण करने से पहले जान लें इसके बारे में, फायदे की जगह पहुंचा सकते हैं नुकसान
धार्मिक महत्व के साथ-साथ नारियल का पेड़ और उसका फल स्वास्थ्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाने के लिए नारियल का पानी सबसे बेहतरीन होता है. इसके अलावा नारियल का पानी पीने से हमारे पेट के साथ-साथ सिर भी ठंडा रहता है, नारियल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स, पोटेशियम, फाइबर और कैल्शियम पाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें – इन दो राशियों के लिए लाभकारी है पुखराज, जानें किन्हें नहीं धारण करना चाहिए ये रत्न
नारियल का फल सिर्फ खाने के काम नहीं आता, बल्कि मान्यताओं के अनुसार इसके कुछ विशेष उपाय भी हैं. पानी वाले नारियल को आप अपने ऊपर से 21 बार घुमाकर उसे किसी मंदिर में जाकर जला दें. यह आप हर मंगलवार या शनिवार को अपने जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकते हैं. ऐसा करने से जल्द ही आपकी आर्थिक परेशानियां भी खत्म होगी.
.
Tags: Dharma Aastha, Religion, Vastu, Vastu tips