हनुमान जी को भोग में तुलसी क्यों अर्पित की जाती है
Hanuman Ji Ko Tulsi Ka Bhog: हिन्दू पौराणिक कथाओं (Hindu Mythology) में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी देवता पर समर्पित होता है. इसी प्रकार मंगलवार का दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) को समर्पित किया गया है. मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, और भक्त को पूजा का फल अवश्य मिलता है. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी जिस भक्त पर प्रसन्न होते हैं उसे जीवन में कभी कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता है. सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना में भोग चढ़ाने का विशेष महत्त्व होता है. हनुमान जी को भी कई प्रकार की चीज़ो का भोग लगाया जाता है, और इसमें सबसे प्रमुख है तुलसी (Tulsi). तो आइए जानते हैं कि क्यों हनुमान जी को भोग में तुलसी के पत्ते चढ़ाये जाते है.
हनुमान जी को प्रभु श्री राम का परम भक्त कहा जाता है, उन्होंने सीता जी को माता का दर्जा दिया हैं. हनुमान जी को जब भी कोई परेशानी या चिंता होते तो वे सबसे पहले प्रभु श्री राम और माता सीता को ही बताते थे. हनुमान जी को तुलसी के पत्ते भोग में चढ़ाने को लेकर पौराणिक कथाओ में एक उल्लेख मिलता है.
इसे भी पढ़ें – भगवान श्री कृष्ण को क्यों लगाया जाता है छप्पन भोग? जानें पौराणिक कथा
प्रचलित कथा
एक बार हनुमान जी को माता सीता से मिलने का मन किया. उस समय माता सीता ऋषि वाल्मिकी के आश्रम में रहा करती थीं. हनुमान जी जब माता सीता से मिलने आये तब उन्हें बहुत जोरों की भूख लगी थी. तो उन्होंने माता से कहा कि माता बहुत तेज भूख लगी है और माता सीता ने अपने हाथों से अलग अलग तरह के पकवान बना कर हनुमान जी को खिलाना शुरू किया, लेकिन आश्रम का सारा अन्न ख़त्म होने के बाद भी हनुमान जी की भूख शांत नहीं हुई. तब माता सीता ने यह बात राम जी को बताई और राम जी की सुझाई युक्ति के अनुसार माता सीता ने हनुमान जी को तुलसी का पत्ता खाने को दिया. माता के दिए जाने पर हनुमान जी ने जैसे ही तुलसी का पत्ता खाया उनकी भूख तुरंत शांत हो गई. इसीलिए कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा और भोग तुलसी के बिना अधूरी होती है.
इसे भी पढ़ें – जानें आखिर देव ऋषि नारद को क्यों कहा जाता है सबसे पहला पत्रकार?
अन्य मान्यता के अनुसार
एक अन्य मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है और श्री हरी विष्णु के सभी अवतारों पर तुलसी चढाई जाती है. हनुमान जी भगवान विष्णु के एक अवतार श्री राम के परम भक्त हैं. तुलसी चढ़ाने से श्री राम प्रसन्न होते हैं. तो उनके भक्त हनुमान भी भोजन में तुलसी समर्पित करने से प्रसन्न होते है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lord Hanuman, Religion
कहां हैं सलमान खान की 'बहन'? जिसने अक्षय कुमार-ऋषि कपूर संग फरमाया इश्क! बाद में शादी कर जा बसी अमेरिका और...
जब Shweta Tiwari की 3rd मैरिज पर लोगों ने मारा ताना, कितनी बार शादी करोगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से उतरकर रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस