होम /न्यूज /धर्म /कौन हैं मां लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी? क्यों नहीं की जाती है उनकी पूजा

कौन हैं मां लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी? क्यों नहीं की जाती है उनकी पूजा

धन की देवी मां लक्ष्मी की बड़ी बहन देवी अलक्ष्मी हैं. Image- Canva

धन की देवी मां लक्ष्मी की बड़ी बहन देवी अलक्ष्मी हैं. Image- Canva

मां अलक्ष्मी का उल्लेख भागवत महापुराण में मिलता है. घर में मां अलक्ष्मी की पूजा नहीं की जाती है, इसके पीछे एक पौराणिक क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

देवी अलक्ष्मी की पूजा नहीं करनी चाहिए.
समुद्र मंथन से देवी अलक्ष्मी जन्मी थीं.

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को सुख-समृद्धि व धन की देवी माना गया हैं. कहते हैं जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से मां लक्ष्मी की पूजा करता है, उसके घर की तिजोरी कभी खाली नहीं रहती. मां लक्ष्मी की आराधना से ना सिर्फ आर्थिक संकट दूर होता है, बल्कि जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. लेकिन क्या आप मां लक्ष्मी की बड़ी बहन देवी अलक्ष्मी के बारे में जानते हैं? पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि मां अलक्ष्मी का उल्लेख भागवत महापुराण में मिलता है. लेकिन मां अलक्ष्मी की पूजा नहीं की जाती है, इसके पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है. आइये जानते हैं मां अलक्ष्मी से जुड़ी ये कथा.

समुद्र मंथन से उत्पन्न हुईं मां अलक्ष्मी
पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान मां अलक्ष्मी का अवतार हुआ था. मां अलक्ष्मी अपने साथ मदिरा लेकर अवतरित हुई थीं. समुद्र से उत्पत्ति के कारण अलक्ष्मी को मां लक्ष्मी की बड़ी बहन कहा गया. देवी अलक्ष्मी का विवाह उद्दालक मुनि के साथ हुआ था. विवाह के बाद जब मुनि अलक्ष्मी को अपने आश्रम लेकर गए तो देवी ने प्रवेश करने से मना कर दिया. जब मुनि ने इसका कारण पूछा तो देवी अलक्ष्मी ने कहा कि वे सिर्फ गंदे घर में रहती हैं, जहां लोगों के बीच अक्सर झगड़े होते हैं. जहां लोग गंदे कपड़े पहनते हैं और अधर्म के काम करते हैं. देवी अलक्ष्मी ने बताया कि अच्छे व साफ घरों में मां लक्ष्मी का स्थान है. 

तीखी व खट्टी वस्तुएं पसंद
कहते हैं कि देवी अलक्ष्मी को तीखी और खट्टी वस्तुएं पसंद हैं, इसलिए घर व दुकान के बाहर नींबू व मिर्ची टांगे जाते हैं. देवी अलक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती, इसलिए वे दरवाजे पर ही अपना भोजन ग्रहण करती हैं.

यह भी पढ़ें – बहुत शक्तिशाली हैं सूर्य देव के ये 12 मंत्र, जपते ही पूरी होती है हर इच्छा

यह भी पढ़ें– नौकरी-व्यवसाय में तरक्की और धन लाभ के लिए करें इलायची के ये उपाय

मान्यता है कि मां लक्ष्मी की पूजा के बाद भी अगर आर्थिक परेशानी रहती है तो इसके पीछे अलक्ष्मी का प्रभाव होता है, इसलिए मां अलक्ष्मी से प्रार्थना करनी चाहिए कि उनकी बहन मां लक्ष्मी की कृपा हमारे जीवन में सदैव बनी रहे.

Tags: Dharma Aastha, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें