मंगलवार को व्रत रखने से भगवान बजरंगबली हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं.
Mangalwar Vrat: भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, प्रत्येक दिन विशेष देवी-देवताओं को समर्पित है. उसी तरह मंगलवार का दिन भगवान बजरंगबली का दिन माना जाता है. इस दिन हनुमानजी की पूजा का विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार, हनुमानजी की सच्चे मन से सेवा करने उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है. मंगलवार का व्रत रखने से भगवान हनुमानजी भक्तों पर बहुत खुश होते हैं. विधि-विधान से मंगलवार का व्रत करन रखने से भगवान बजरंग बली अपने भक्तों के संकट को दूर करते हैं. आइए आपको मंगलवार व्रत की विधि और इसके लाभ बताते हैं.
मंगलवार व्रत की पूजा विधि
मंगलवार व्रत को करने के लिए दिन में प्रातः काल जल्दी उठकर स्नान करके लाल रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए इसके बाद घर के ईशान कोण में हनुमान जी के आसन के लिए चौकी रखें और इसमें हनुमान जी की मूर्ति या फोटो को स्थापित करें. हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं इसलिए इनके साथ आप भगवान राम और माता सीता की मूर्ति या फोटो भी जरूर स्थापित करें.
यह भी पढ़ें- सोमवार को विधि-विधान से करें भगवान शिव की पूजा, 4 बातों का रखे विशेष ध्यान, घर पर बरसेगी महादेव की कृपा
अब अपने हाथों में जल लेकर हनुमान जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें और धुप-दीप जलाकर प्रभु राम और माता सीता की आराधना करें. मंगलवार व्रत के पूजा में हनुमान जी का लाल रंग के पुष्प, रोली, और अक्षत से अभिषेक करें. इसके बाद चमेली के तेल का दीपक जलाएं और वस्त्र, सिन्दूर चढ़ाएं. चालीसा या सुन्दरकाण्ड का पाठ करें और हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं. यह व्रत कोई भी व्यक्ति किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार के दिन से शुरू कर सकता है.
मंगलवार व्रत करने का लाभ
मंगलवार भगवान हनुमानजी का दिन माना जाता है. इस व्रत को करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही कुंडली में मंगल से जुड़े जितने भी दोष होते हैं वो सब भी समाप्त हो जाते हैं. इस व्रत को रखने वाले भक्त के सभी संकटों को भगवान बजरंगबली दूर कर देते हैं. मंगलवार व्रत के अलावा भी प्रतिदिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- रविवार को सूर्यदेव ही नहीं मां दुर्गा की भी होती है पूजा, 3 चीजों से होंगी खुश, घर में होगा सुख-शांति का वास
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Culture, Lord Hanuman