भगवान विष्णु का तिलक गुरुवार के दिन केसर से करना चाहिए.
गुरुवार या बृहस्पतिवार भगवान विष्णु को समर्पित किया गया है. इस दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों को उनका विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करना चाहिए. भगवान विष्णु सृष्टि के पालन पोषण का विशेष ध्यान रखते हैं. पुराणों में बताया गया है कि भगवान विष्णु की पूजा से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं. ऐसे तो आप उनकी पूजा प्रतिदिन कर सकते हैं, लेकिन गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है. इसके अलावा कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिन्हें गुरुवार के दिन करने से धन संबंधी समस्या दूर होती हैं. आइए जानते हैं भगवान विष्णु की पूजा करते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है.
भगवान विष्णु की पूजा करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
-गुरुवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं. उसके तुरंत बाद भगवान विष्णु के समक्ष घी का दीपक जला कर उनकी पूजा आरंभ कर दें.
यह भी पढ़ें – जानें भगवान शिव को शक्ति बिना क्यों अधूरा लगता है अपना अस्तित्व
-भगवान विष्णु का तिलक गुरुवार के दिन केसर से करना चाहिए. इससे उनका आशीर्वाद आप पर बना रहेगा.
-सूर्य देव को गुरुवार के दिन हल्दी मिला जल अर्पित करना चाहिए. किसी भी तरह के काम में बाधा नहीं आती.
-बृहस्पति देव को पीला रंग अत्यंत प्रिय है. गुरुवार के दिन पीले चावल, पीली मिठाई का भोग अवश्य चढ़ाएं. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें – रविवार के दिन करें ये 5 पौराणिक उपाय, सूर्य देव होंगे प्रसन्न
-जो व्यक्ति गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करता है उसको शुभ फल की प्राप्ति अवश्य होती है.
-भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए गुरुवार के दिन मंदिर में जाकर केसर और चने की दाल का दान करना विशेष लाभकारी बताता गया है. इस दिन माथे पर तिलक लगाना भी लाभदायक होता है.
गुरुवार के दिन केले का दान करना अति शुभ फलदाई बताया है. आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो गुरुवार को केले का दान जरूर करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news 18 इनकी पुष्टि नहींकरता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Lord vishnu, Religion
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!