Netarhat Residential School, Jharkhand: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने विद्यालय को विश्व के पटल पर पहचान दिलाने का वादा किया था. नेतरहाट आवासीय विद्यालय का सुदृढ़ीकरण और संरचना विकास करने पर सरकार 10 करोड़ रुपए खर्च करेगी. यह राशि वित्तीय वर्ष 2020 -21 के लिए राज्य योजना के अधीन सहायक अनुदान के तहत दी गयी है.
बीते वर्ष 21 नवंबर 2020 को नेतरहाट विद्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री ने कहा था कि, "इस विद्यालय का गौरव बताने की जरूरत नहीं है, सिर्फ थोड़ा आकार देने की जरूरत है, जिससे विश्व के पटल पर इस विद्यालय को पहचान दिलाई जा सके." उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस विद्यालय की समृद्ध व्यवस्था को बनाए रखने में सरकार पूरा सहयोग करेगी.
इसके अलावा सोमवार, 22 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय अभियान, “अपनी सुरक्षा अपने हाथ” का भी शुरुआत किया. इसके माध्यम से स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को साफ-सफाई, मध्याह्न भोजन तथा शौचालय प्रबंधन एवं स्वच्छता से संबंधित सभी पहलुओं पर व्यापक रूप से जानकारी दी जायेगी. 22 से 25 मार्च तक चलने वाले इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाया. यह अभियान राज्य के 14,500 स्कूलों में चलाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 23, 2021, 13:29 IST