Board Exams 2023: एसिड अटैक का शिकार होने पर हार मानने के बजाय इस छात्रा ने हिम्मत के साथ मूव ऑन किया है
नई दिल्ली (Board Exams 2023, Acid Attack Survivor). परीक्षा न देने के लिए स्टूडेंट्स पेट दर्द, सिर दर्द, बुखार जैसे बहाने बनाते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं, जो मुश्किल हालात से लड़ते हुए भी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 (UP Board Exam 2023) व बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें किसी के लिए भी मिसाल बन सकते हैं.
कोई छात्रा शादी के बाद विदाई होते ही ससुराल जाने के बजाय एग्जाम सेंटर पहुंच गई, कोई स्टैंडर्ड उम्र बीत जाने के बाद भी परीक्षा दे रहा है तो कोई डिलीवरी के तुरंत बाद परीक्षा में शामिल हो गई… अब तक बोर्ड परीक्षा 2023 में ऐसी कई मोटिवेशनल स्टोरीज सामने आ चुकी हैं (Motivational Story). अब दिल्ली में एक एसिड अटैक सर्वाइवर के बोर्ड परीक्षा देने की बात मीडिया में आई है.
एसिड अटैक की वजह से छूटी थी परीक्षा
TOI की खबर के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली एक छात्रा पर दो साल पहले एसिड अटैक हुआ था. इस हादसे में छात्रा के चेहरे और गर्दन पर काफी घाव हो गए थे. उसे कुछ समय तक आईसीयू में रहना पड़ा था. उसके बाद भी वह कई दिनों तक हॉस्पिटल के जनरल वॉर्ड में भर्ती रही थी. इस वजह से उसकी प्री बोर्ड परीक्षा व क्लैट परीक्षा (CLAT Exam) छूट गई थी.
कई महीनों तक झेला दर्द
छात्रा ने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि एसिड अटैक होने के बाद अगले कुछ दिन काफी परेशानी भरे थे. वह अपनी आंखें तक नहीं खोल पा रही थी. डॉक्टर एसिड को जितना बाहर निकालने की कोशिश करते थे, उसके लिए वह प्रक्रिया उतनी ही दर्दनाक साबित होती थी. ठीक होने के कुछ हफ्तों बाद उसने स्कूल जाना शुरू कर दिया था. डॉक्टर ने उसे छह महीनों तक धूप से बचने की सलाह दी थी.
स्कूल जाने पर हुआ स्वागत
स्कूल जाने पर छात्रा ने सामान्य महसूस करना शुरू किया. उसके शिक्षकों व दोस्तों ने स्कूल में उसका स्वागत कर हौसला बढ़ाया. अब उसे गर्दन के पीछे के निशान दिखाने में कोई झिझक नहीं होती है. उसका मानना है कि आत्मा का सुंदर होना सब कुछ होता है. छात्रा की रिकवरी के दौरान उसके सबसे बड़े चीयरलीडर्स उसके माता-पिता और दोस्त थे.
ये भी पढ़ें:
परीक्षा केंद्र पर पहुंची दुल्हन, बारात ने किया इंतजार, दूल्हे को देख चौंके लोग
बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई, फिर मेहनत कर बने DSP, साइकिल पर लाए थे दुल्हनिया
.
Tags: Acid attack, Board Exams 2023, Motivational Story, Success Story
'अखंड भारत' से लेकर समुद्र मंथन तक... नए संसद में लगीं प्राचीन भारत को दर्शाती ये खास कलाकृतियां
सलमान ही नहीं, संजय दत्त ने भी ठुकराया ऑफर, रातोंरात चमकी जॉन अब्राहम की किस्मत, सुपरहिट हुई फिल्म
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!