होम /न्यूज /education /Kendriya Vidyalaya: केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का करवाना चाहते हैं एडमिशन, तो जान लें नियम-कानून

Kendriya Vidyalaya: केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चों का करवाना चाहते हैं एडमिशन, तो जान लें नियम-कानून

केंद्रीय विद्यालय में 27 मार्च से शुरू होने जा रहा है नामांकन पूरी 

केंद्रीय विद्यालय में 27 मार्च से शुरू होने जा रहा है नामांकन पूरी 

Kendriya Vidyalaya Admission: केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के नामांकन को लेकर मानक तय किया गया है. जिसके तहत हरेक कक्षा ...अधिक पढ़ें

रिर्पोट – दीपरंजन सिंह
लखीसराय. केंद्रीय विद्यालय में छात्रों का नामांकन करवाने के लिए परिजन बेसब्री से एडमिशन का इंतजार करते रहते हैं. वैसे अभिवावक जो नामांकन की तिथि का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह राहत भरी खबर है. दरअसल, केन्द्रीय विद्यालय ने सत्र 2023-24 के लिए वर्ग 1 के नामांकन की शुरुआत 27 मार्च को सुबह 10 बजे से हो जायेगी. इसके लिए अभिभावक अपने बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर कर सबमिट कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल के संध्या 7 बजे तक जारी रहेगी.

वहीं वर्ग दो और उसके ऊपर के लिए यह प्रक्रिया 3 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल के संध्या 4 बजे तक जारी रहेगी. वर्ग 1 में नामांकन लेने के लिए छात्रों की उम्र 31 मार्च तक 6 वर्ष होनी चाहिए.

केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए है एक खास प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालय में दाखिले का पहला अवसर वैसे छात्र -छात्राओं को दिया जाता है, जिनके माता या पिता में से कोई या दोनों केंद्रीय कर्मचारी हों यानि केंद्र सरकार के अधीनस्थ नौकरी करते हों या पूर्व सैनिक हों. दूसरी प्राथमिकता भारत सरकार के स्वायत्त निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या उच्च शिक्षण संस्थान के अधिकारियों के बच्चों को दिया जाता है. तीसरी प्राथमिकता राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है. वहीं चौथी प्राथमिकता संबंधित राज्य सरकार के स्वायत्त निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के कर्मचारियों के बच्चों को दिया जाता है. वहीं पांचवी प्राथमिकता किसी अन्य श्रेणी के बच्चे और विदेश के अधिकारियों के बच्चों को दिया जाता है. लेकिन महत्पूर्ण बात यह है कि यदि दो या दो से अधिक छात्रों का श्रेणी समान है तो प्राथमिकता पिछले 7 वर्षों में माता-पिता के स्थानांतरण की संख्या के आधार पर तय किया जाता है. आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय के प्रत्येक कक्षा की कुल 40 सीटों में से 10 सीटें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित है.

न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा
केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के नामांकन को लेकर मानक तय किया गया है. जिसके तहत हरेक कक्षा के लिए छात्र-छात्राओं के लिए उम्र सीमा तय की गई है. जिसमें वर्ग एक और दो के लिए 6 वर्ष से 8 वर्ष, वर्ग 3 के लिए 7 वर्ष से 9 वर्ष, वर्ग 4 के लिए 8 वर्ष से 10 वर्ष, वर्ग 5 के लिए 9 वर्ष से 11 वर्ष, वर्ग 6 के लिए 10 वर्ष से 12 वर्ष, वर्ग 7 के लिए 11 वर्ष से 13 वर्ष, वर्ग 8 के लिए 12 वर्ष से 14 वर्ष, वर्ग 9 के लिए 13 वर्ष से 15 वर्ष और वर्ग दशम के लिए 14 वर्ष से 16 वर्ष तक उम्र सीमा निर्धारित है.

इन कागजातों की पड़ेगी जरुरत
आवेदन से लेकर नामांकन तक आपको अपने पास बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, दादा-दादी के साथ बच्चे के माता-पिता के संबंध प्रमाण पत्र, बच्चे का दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, एससी/ एसटी/ ओबीसी प्रमाण पत्र, सिंगल चाइल्ड के बारे में एफिडिवेट, कर्मचारी सेवा प्रमाण पत्र एवं वर्दीधारी रक्षा कर्मियों के लिए सेवा निवृत्ति का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.

इस प्रकार अपने बच्चों के नामांकन के लिए कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले आवेदक को केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना है. जिसके बाद आपको क्लिक हेयर फॉर रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प को क्लिक करना है. अब आपके सामने निर्देशों का एक पेज खुलकर सामने आएगा. सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको आगे बढ़ना है या प्रोसीड वाले विकल्प को क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसमें आपको आवेदक का नाम, जन्म तिथि, परिजन का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि जानकारी को सही-सही दर्ज करना है और सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर लॉगिन डिटेल्स प्राप्त होगा. जिसे भर कर लॉगिन करना है. लॉगिन करने के बाद आप पूरे फॉर्म को सही से भर कर सबमिट कर दें. अब सभी प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद आवेदन का प्रिंट लेकर अपने पास रख लें.

आवेदकों की अंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची
पंजीकृत आवेदकों की अंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची की घोषणा 20 अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जाएगा. जिसमें पहली सूची को शामिल किया जायेगा. वहीं सीटें खाली रहने पर दूसरी और तीसरी सूची की घोषणा 28 अप्रैल और 4 मई को को की जाएगी.

Tags: Central govt, Govt School

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें