राज्यमंत्री रघुराज सिंह एएमयू पर लगाया फर्जी डिग्री बांटने का आरोप कहा सीबीआई से कराएंगे जांच
अलीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र दानिश रहीम का मामला सुर्खियों में बना हुआ है.जिसमें दानिश का आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ कर दी जिसके बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारी उनसे डिग्री वापस मांग रहे हैं.इस मामले की सुनवाई के लिए दानिश हाईकोर्ट में अपील भी कर चुके हैं राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि एएमयू को 3 साल के बाद छात्र दानिश की डिग्री मानवीय भूल लगी है तो मानवीय भूल में सभी जेल जाने चाहिए.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लोग डिग्री देने में मानवीय भूल करते हैं इसका मतलब तो फिर यह हुआ कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के द्वारा ऐसी बहुत सारी फर्जी डिग्रियां दी गई होंगी और बांटी गई होंगी फर्जी डिग्रियां बांटकर फिर बोल देंगे कि मानवीय गलती हो गई. ऐसे में एएमयू के सभी की सीबीआई जांच होनी चाहिए.राज्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जाएगी जिसके माध्यम से पता चल सकेगा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने डिग्रियां फर्जी है या असली.
राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना के समर्थक हैं. जिन्ना इन लोगों को खाना दे रहा है जबकि एएमयू के लोगों को लगता है कि यह यूनिवर्सिटी पाकिस्तान में है यह बात इन लोगों को दिमाग में बैठा लेना चाहिए कि यह यूनिवर्सिटी पाकिस्तान में नहीं हिंदुस्तान में है इसके साथ ही राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने यह भी कहा कि ऐसे में अगर कोई यूनिवर्सिटी में गलत काम करेगा तो उसकी सीबीआई जांच कराई जाएगी साथ ही दोषी पाए जाने पर सभी को जेल भेजा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|