नई दिल्ली. Allahabad University : इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं. नोटिस के अनुसार, ग्रेजुएशन के इवेन सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 फरवरी और ऑड सेमेसटर की परीक्षाएं 23 मार्च 2022 से शुरू होंगी. यह नोटिफिकेशन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किया गया है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी नोटिस के अनुसार शैक्षिक सत्र 2021-2022 के बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस और बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 23 मार्च से कराई जाएंगी. जबकि, विधि और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टर (तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें) की परीक्षाएं 21 फरवरी से होंगी. इसके अलावा विधि, परास्नातक और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम की सम सेमेस्टर (चौथे, छठवें, आठवें और दसवें) की परीक्षाएं 23 मई से होंगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
Career Tips: न्यूमरोलॉजी में बनाएं करियर, खुद के साथ दूसरों का भी संवारें भविष्य
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allahabad Central University, Education, Exam dates