AP EAPCET 2022 Counselling: MPC स्ट्रीम के लिए सीट आवंटन रिजल्ट आज जारी होगा.
नई दिल्ली. 2022 AP EAPCET Counselling: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET) 2022 वेब काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज घोषित करेगा. AP EAPCET 2022 अलॉटमेंट शाम 6 बजे जारी किया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट eapcet-sche.aptonline.in/EAPCET/ के माध्यम से इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
ऐसे उम्मीदवार जिनका नाम एपी ईएपीसीईटी 2022 सीट आवंटन रिजल्ट की लिस्ट में रहेगा उन्हें उन्हें 7 दिसंबर से 9 दिसंबर, 2022 तक विश्वविद्यालय से संबद्ध आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग करनी होगी. बता दें कि एपी ईएपीसीईटी वेब काउंसलिंग आंध्र प्रदेश के विश्वविद्यालय और निजी फार्मेसी कॉलेजों में बी फार्मेसी या फार्म डी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
2 दिसंबर से शुरू हुआ था रजिस्ट्रेशन
एमपीसी स्ट्रीम के लिए एपी ईएपीसीईटी 2022 काउंसलिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर को शुरू हुआ था. इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर, 2022 तक आवेदन शुल्क का भुगतान करने, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और ऑनलाइन डॉक्यूमेंट सत्यापन और विकल्प भरने में सक्षम थे.
ये भी पढ़ें –
AFCAT 2023 : वायुसेना में ऑफिसर बनने के लिए 2 घंटे में सॉल्व करने होंगे 100 प्रश्न; देखें सिलेबस, पेपर पैटर्न
KVS Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालयों में 13000 से अधिक नौकरियों के लिए आवेदन शुरू, टीजीटी, पीजीटी, स्टेनो समेत इन पदों पर भर्तियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: College education, Education news, Exam news, Exam result