ARIIA 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने अटल नवाचार रैंकिंग (ARIIA) 2021 जारी कर दी है. इसमें आईआईटी मद्रास ने लगातार तीसरी बार शीष स्थान हासिल किया है. जबकि, आईआईटी बॉम्बे को दूसरा और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. नवाचार और एंटरप्रेन्योरशिप को बढावा देने वाली इस रैंकिंग के टॉप-10 केंद्रीय संस्थानों में से 7 आईआईटी और आईआईएससी शामिल हैं.
अटल नवाचार रैंकिंग (ARIIA) 2021 में आईआईटी कानपुर को चौथा व आईआईटी रुड़की को पांचवां स्थान हासिल हुआ है. जबकि प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू एनआईटी यानी एमएनआईटी 10वीं स्थान पर रहा है. इसके अलावा टॉप-10 रैंकिंग लिस्ट में आईआईटी हैदराबाद 7वें, आईआईटी खड़गपुर आठवें और एनआईआईटी कालीकट 9वें स्थान पर रहा है.
कैसे हुई रैंकिंग
अटल नवाचार रैंकिंग 2021 को नवाचार, स्टार्टअप और छात्रों और संकायों के बीच उद्यमिता विकास से संबंधित संकेतकों के आधार पर तैयार किया गया है. विभिन्न श्रेणियों की रैंकिंग में केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (जैसे आईआईटी, एनआईआईटी आदि), राज्य विश्वविद्यालय, राज्य के तकनीकी कालेज, निजी विश्वविद्यालय, निजी तकनीकी कालेज, गैर-तकनीकी सरकारी और निजी संस्थान शामिल हैं. इस वर्ष भागीदारी लगभग दोगुनी होकर 1438 संस्थानों तक पहुंच गई है और यह संख्या पहले संस्करण की तुलना में लगभग चार गुनी है.
ये भी पढ़ें
MP Unemployment : अंग्रेजी से एमए, पीएचडी चपरासी जैसे पदों के लिए दे रहे इंटरव्यू, 15 पदों के लिए 11 हजार आवेदन
IAF AFCAT Recruitment 2021: भारतीय वायुसेना में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, समय रहते करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education news, Ranking