नई दिल्ली. AU Admission 2021: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, 2021-22 सत्र के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स अगले सप्ताह से प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि अगले सप्ताह से शुरू होने वाली प्रवेश प्रक्रिया इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध सभी कॉलेजों के लिए एक साथ शुरू की जाएगी. एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से को-आर्डिनेटर नियुक्त कर दिए गए हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो. आशीष सक्सेना और प्रवेश डायरेक्टर प्रो.आईआर सिद्दीकी ने सूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक बीएससी मैथ्स, बायो और होमसाइंस का को-आर्डिनेटर भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. केएन उत्तम को बनाया गया है. भूगोल विभाग के प्रो. एआर सिद्दीकी को बीए और वाणिज्य विभाग के प्रो. आरके सिंह को बीकॉम का को-आर्डिनेटर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-
DRDO में इन पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, जल्द करें आवेदन
NHAI में अधिकारी बनने का गोल्डन चांस, बस होनी चाहिए ये योग्यता
इतिहास विभाग के प्रो. संजय श्रीवास्तव को बीपीए और बीएफए का कोआर्डिनेटर बनाया गया है. विधि विभाग के प्रो. आरके चौबे को एलएलबी व डॉ. हरिबंश सिंह को बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए कोआर्डिनेटर बनाया गया है. बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा (AU UGAT 2021) का आयोजन 18 अक्टूबर 2021 से 30 अक्टूबर 2021 तक किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allahabad university, Education