होम /न्यूज /education /Bhagalpur: B.ed में नहीं करवा पाए हैं नामांकन, तो विलंब शुल्क के साथ 20 मार्च तक करें आवेदन

Bhagalpur: B.ed में नहीं करवा पाए हैं नामांकन, तो विलंब शुल्क के साथ 20 मार्च तक करें आवेदन

विलंब शुल्क के साथ 20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

विलंब शुल्क के साथ 20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

राज्यस्तरीय दो वर्षीय B.ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सीईटी B.ed 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च तक थी, लेकिन जो अभ्य ...अधिक पढ़ें

    शिवम सिंह

    भागलपुर. बिहार के भागलपुर के छात्रों के लिए दोहरी खुशखबरी है. राज्यस्तरीय दो वर्षीय B.ed कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सीईटी B.ed 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च तक थी, लेकिन जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए विश्वविद्यालय ने एक मौका दिया है. यह अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉगिन कर दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि,भागलपुर में तीन बीएड कॉलेजों को अस्थाई एफीलिएशन मिला है.

    छात्रों को इससे संबंधित जानकारी लेनी है तो इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर दी गई है. अभ्यर्थियों को यदि किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो इसकी जानकारी के लिये विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. छात्र मोबाइल नंबर 73146-29842और ईमेल आईडी: helpdeskcetbed@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

    3 B.ed कॉलेज को अस्थाई एफीलिएशन मिला

    भागलपुर के तिलकामांझी यूनिवर्सिटी ने तीन B.ed कॉलेजों को अस्थाई एफीलिएशन देने की बात कही है. इसकी सूचना रजिस्ट्रार डॉ. गिरिजेश नंदन कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक में यह निर्णय लिया लिया गया था कि 2023-25 के लिए पूरनमल बाजोरिया टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज, मधुबन मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बौसी, बांका एवं न्यू होराइजन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, भागलपुर को अस्थाई एफीलिएशन देने का निर्णय लिया गया है.

    Tags: B.Ed, Bhagalpur news, Bihar education, Bihar News in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें