BHU Convocation 2022 : दीक्षांत समोरोह के मुख्य अतिथि निकेश अरोड़ा होंगे.
BHU Convocation 2022 : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में तीन साल बाद दीक्षांत समारोह होने जा रहा है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. कोरोना महामारी के कारण दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं किए जा सके थे. 10 दिसंबर शुरू होने जा रहे समारोह में तीन साल के 81 मेधावी छात्र पदकों से नवाजे जाएंगे. समारोह 12 दिसंबर तक चलेगा. इस बार बीएचयू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पालो आल्टो नेटवर्क्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकेश अरोड़ा होंगे. वह आईआईटी बीएचयू के एलुमिनाई भी हैं.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से 102वें दीक्षांत समारोह को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार, इस दौरान 2020 के 11750, साल 2021 के 12032 और साल 2022 के 12050 अभ्यर्थियों को डीलिट, पीएचडी, एमफिल, पीजी और ग्रेजुएशन की 35832 डिग्री वितरित की जाएगी.
बीएयूयू के 102वें दीक्षांत समारोह में क्या होगा ड्रेस कोड
बीएचयू के 102वें दीक्षांत समारोह में छात्राओं के लिए ड्रेस केाड है लाल रंग के बॉर्डर वाली सफेद साड़ी और लाल रंग का ब्लाउज. जबकि छात्रों को सफेद कुर्ता और पायजामा या धोती पहननी होगी. बीएचयू प्रशासन ने अपील की है कि डिग्री लेने वाले बीएचयू के एलुमिनाई पोर्टल https://alumni.bhu.ac.in/ पर रजिस्ट्रेशन करा लें.
ये भी पढ़ें-
छठी से लेकर 8वीं तक सिलेबस में किया जा रहा बदलाव, जानें क्या होगा इसका असर
Indian Army Ranks and Posts: इंडियन आर्मी में कितनी रैंक और कौन-कौन से पद होते हैं? जानिए यहां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Banaras Hindu University, BHU, Education news