BHU : प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया.
BHU : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एमए हिंदी विषय की परीक्षा के पेपर में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछ लिए गए थे. छात्रों ने आरोप लगाया कि पेपर में पांच प्रश्न सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गए थे. इसस मामले को लेकर छात्रों ने हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. आनन-फानन दो प्रश्नों में बदलाव किया गया तब जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ.
गुरुवार को दूसरी पाली में एमए संस्कृत साहित्य फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा डेढ़ बजे शुरू हुई. पेपर मिलते ही छात्र परेशान हो उठे. पेपर में पांच प्रश्न सिलेबस के बाहर के थे. पहले तो छात्रों ने कक्ष निरीक्षक से शिकायत की. लेकिन उन्होंने कुछ कर पाने में असमर्थता जताई. इसके बाद छात्रों ने परीक्षा कक्ष में ही हंगामा शुरू कर दिया.
पूछे गए थे तुलसीराम और चंद्रगुप्त से जुड़े सवाल
छात्रों ने बताया कि तुलसीराम और चंद्रगुप्त की एतिहासिकता की समीक्षा से जुड़े सवाल पूछे गए थे, जो पूरी तरह से सिलेबस से बाहर के थे. शिक्षकों ने हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराने का
प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. इसके बाद शिक्षकों ने तुलसीराम की जगह निराला और चंद्रगुप्त की जगह समुद्र गुप्त पर लिखने को कहा. आर्ट्स फैकल्टी प्रमुख प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह ने छात्रों के आरोप खारिज करते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Banaras Hindu University, BHU, Education news