नई दिल्ली. बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की कॉपी का मूल्याकंन का कार्य अभी जारी है. 12वीं की कॉपी का मूल्यांकन पूरा हो गया है. बोर्ड की ओर से 10वीं की कॉपी मूल्यांकन के लिए 24 मार्च 2021 डेट लाइन निर्धारित की गई है. संभावना जताई जा रही है कि मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही 10वीं कक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे.
कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में बोर्ड परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया था. परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई थी. परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया गया.
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं की परीक्षा के लिए राज्य में करीब 16.8 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए थे.
सबसे ज्यादा गया, सारण, पूर्वी चंपारण और पटना जिले से विद्यार्थियों के 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे. गया से 83 हजार 371, सारण से 81 हजार 155, पूर्वी चंपारण से 78 हजार 216 और पटना से 73 हजार 30 विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था.
राज्य में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी. पिछले वर्ष 10वीं का परीक्षा परिणाम 26 मई 2020 को जारी किया गया था. जानकारी के अनुसार इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 12वीं के बाद जारी किए जाएंगें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 22, 2021, 13:32 IST