होम /न्यूज /education /Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, देखें कौन पास, कौन फेल?

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, देखें कौन पास, कौन फेल?

बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट.

बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट.

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड से 10वीं के पेपर देने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov. ...अधिक पढ़ें

Bihar Board 10th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस साल की सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड कायम रखते हुए, 10वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. रिजल्ट बिहार बोर्ड के कार्यालय से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर की मौजूदगी में  दोपहर 01:15 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया गया.

-इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 81.04 फीसदी है.  मोहम्मद रुमान अशरफ ने शेखपुरा से प्रथम स्थान पाया है.
दूसरे स्थान पर- नम्रता कुमारी,भोजपुर. ज्ञानी अनुपमा,औरंगाबाद.
तीसरे स्थान पर-  संजू कुमारी,नालंदा. भावना कुमारी,पश्चिम चंपारण. लखीसराय का एक छात्र.
-इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत- फीसदी रहा.
-बिहार बोर्ड 10वीं में कुल लड़के – फीसदी पास हुए हैं.

इस बार टॉप 10 में कुल 90 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है
यहां देखें, पहली दूसरी तीसरी श्रेणी में कितने स्टूडेंट्स

पहली दूसरी तीसरी श्रेणी में पास हुए स्टूडेंट्स में कितने लड़के हैं और कितनी लड़कियां, यहां करें चेक.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in, hindi.news18.com से चेक कर सकते हैं. मैट्रिक में इस बार कुल 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थी हुए शामिल थे. जिसमें कुल 8,31,213 छात्राएं और 8,06,201 छात्र थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1- रिजल्ट चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
2- अधिकारिक वेबसाइ पर दिए Matric result टैब पर क्लिक करें.
3- रिजल्ट चेक करने के मांगी गई डिटेल भरकर लॉगइन करें.
4-बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5- कैंडिडेट्स रिजल्ट को डाउनलोड कर सेव करें और प्रिंट भी करें.

‘टॉपर्स की फैक्ट्री’ सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिकॉर्ड
-वर्ष 2015 में टॉप टेन में 30 स्टूडेंट्स ने बनाई थी जगह.
-वहीं 2016 में टॉप टेन में 42 ने बनाई थी जगह.
-2017 में फिर क्रम टूटा और टॉप टेन में 11 स्टूडेंट्स शामिल हुए.
-2018 में टॉप टेन में यहां के 16 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी.
-फिर 2019 में टॉप 10 में 16 शामिल हुए.
-2020 में सिर्फ 3 बच्चे टॉप टेन में शामिल हो सके.
-2021 में 13 और 2022 में सिर्फ 5 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें-
Bihar Board 10th Result LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने से जुड़ी हर पल की अपेडट यहां पढ़ें
BSEB 10th Result: रिजल्ट चेक करने के बाकी तरीके यहां जानें, देखें कैसे चेक करना है

Tags: Bihar board, Bihar board result

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें