Bihar Board 10th Result 2023 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक (BSEB) रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) के साथ टॉपर लिस्ट (Bihar Board 10th Topper List) भी Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दी गई है.
Bihar Board 10th Result 2023 LIVE: बिहार बोर्ड (BSEB) ने आज कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर ने की साथ में BSEB के चेयरमैन आनन्द किशोर भी मौजूद रहे. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 37 हजार 414 छात्र शामिल हुए थे. इसमें से कुल 8,31,213 लड़कियां और 8,06,201 लड़के शामिल हैं. इस साल परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी.
अधिक पढ़ें ...बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर रूम्मान अशरफ (RUMMAN ASHRAF) ने कहा कि जब वह एग्जाम देकर आते थे तो बाद में वे बहुत नंबर वगैरह नहीं जोड़ते थे. हां ये पता रहता था कि पेपर अच्छा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आगे की योजना के बारे में बहुत नहीं सोचा है. अभी तो रिजल्ट आया ही है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में जो भी छात्र थर्ड पोजीशन लाते हैं, उन्हें 50 हजार रुपये, मेडल, लैपटॉप, किंडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट (Bihar Board 10th Topper List 2023) भी जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सेकेंड टॉपर को 75 हजार रुपये कैश, मेडल, लैपटॉप, किंडल और सर्टिफिकेट मिलेंगे.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉपर को नगद 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप और मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में तीसरे नंबर पर नालंदा की संजू कुमारी (SANJU KUMARI), पश्चिम चंपारण की भावना कुमारी (BHAVNA KUMARI) और लखीसराय के जयनंदन कुमार पंडित (JAYNANDAN KUMAR PANDIT) रहे.
बिहार बोर्ड (Bihar Board) कक्षा 10वीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर भोजपुर की नम्रता कुमारी (NAMRATA KUMARI) और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा (GYANI ANUPAMA) रही है.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शेखुपरा के मोहम्मद युम्मान अशरफ (RUMMAN ASHRAF) ने टॉप किया है. इस परीक्षा में कुल 81.04% छात्र पास हुए हैं.
बिहार बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर के चेक कर सकते हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कुछ ही देर में कक्षा 10वीं या मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2023) जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में छात्राओं का पासिंग परसेंटेज बेहतर होने की संभावना है.
सुत्रों के अनुसार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में सबसे ज्यादा जमुई, नालंदा, औरंगाबाद, सुपौल, पटना, बेगूसराय, भोजपुर, सारण, समस्तीपुर, मोतिहारी, पूर्णिया, रोहतास, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार के स्टूडेंट के होने की संभावना है.
biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 31.03.2023 को अपराह्न 01:15 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा.
सुत्रों के अनुसार Bihar Board 10th Result 2023 2 बजे तक शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जारी करेंगे.
छात्रों को कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में 30% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मैट्रिक या कक्षा 10वीं के फाइनल रिजल्ट जल्द ही results.biharboardonline.com पर घोषित कर सकता है.
BSEB 10th Result 2023 का सीधा लिंक जल्द ही biharboardonline.gov.in पर उपलब्ध होगा.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक http://biharboardonline.bihar.gov.in/ के जरिए भी BSEB Bihar Board 10th Result 2023 चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) देख सकते हैं. पिछले साल भी 31 मार्च को मैट्रिक रिजल्ट जारी हुआ था. वर्ष 2022 में कुल 79.88 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
PHOTOS: खरगोन में टूटे रेलवे ब्रिज पर फंसे बंदर, 3 दिन से हैं भूखे-प्यासे, इन्हें बचाने की मुहिम तेज
बहुत कम लोग जानते हैं WhatsApp स्टेटस का ये फीचर, बस एक बटन दबाकर कहें दिल की बात और कर दें पोस्ट, आसान है तरीका
IPL में फ्लॉप, मिल गया WTC Final के लिए टिकट, दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, इंग्लैंड में असली परीक्षा