होम /न्यूज /education /Bihar Board Result 2023: बक्सर के राज ने बिहार के टॉप टेन में बनाई जगह, अब IAS बनने का है सपना

Bihar Board Result 2023: बक्सर के राज ने बिहार के टॉप टेन में बनाई जगह, अब IAS बनने का है सपना

X
बक्सर

बक्सर के राजा ने मैट्रिक परीक्षा में बिहार के टॉपर ने बनाई जगह 

Bihar Board Result 2023: बक्सर जिला के डुमरांव राज हाई स्कूल के छात्र राजा पांडेय ने राज्य स्तर पर टॉप टेन में जगह बना ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर. बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. जिसमें बक्सर जिला के डुमरांव राज हाई स्कूल के छात्र राजा पांडेय ने राज्य स्तर पर टॉप टेन में जगह बना कर जिले का नाम रोशन किया है. राजा को कुल 476 अंक प्राप्त हुआ है. जिससे राज्य में 10वां स्थान प्राप्त हुआ है. राजा को गणित विषय में 99, हिंदी में 93, संस्कृत में 98, विज्ञान में 92 तथा सोशल साइंस में 94 अंक हासिल हुआ. राजा मूल रूप से जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के धन छपरा गांव के निवासी है. माता पिंकी देवी गृहणी है जबकि पिता नवरतन पांडेय ट्रांसपोर्टर हैं. राजा अपने तीन भाई और एक बहन में दूसरे स्थान है.

राजा ने बताया कि बक्सर के फ्यूचर मेकर कोचिंग सेंटर में गुड्डू सर से जून 2022 से जुड़कर सफलता का मूल मंत्र लिया. राजा की सफलता पर कोचिंग संस्थान में टीचर्स व छात्रों ने जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाया. राजा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरु के अलावा अपने बड़े भाई को दिया है. राजा ने बताया कि कोचिंग के बाद वह प्रतिदिन औसतन 6 घंटे घर पर सेल्फ स्टडी किया करता था. इस दौरान गुरुजनों के मार्गदर्शन के साथ-साथ बड़े भाई का सहयोग मिलता रहा. जिससे मैट्रिक परीक्षा में टॉपर की लिस्ट में जगह पाई है.

यूपीएससी क्लीयर करने का है सपना
राजा ने बताया कि अब साइंस से इंटरमीडिएट करना है और इससे भी बेहतर अंक लाना है. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि कठिन परिश्रम और लगन से देश की सबसे महत्वपूर्ण यूपीएससी की परीक्षा को क्वॉलिफाई करना है.. राजा ने बताया कि लक्ष्य और सपना को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर पढ़ाई करेंगे और लक्ष्य को प्राप्त कर जिले का नाम देश रोशन करेंगे. राजा के शिक्षक गुड्डू ने बताया कि राजा शुरूआत से ही कोचिंग में पढ़ने आता था. तभी उसकी प्रतिभा को पहचान चुके थे. फिर स्टेट टॉपर बनने के लिए प्रोत्साहित कर जो कमियां थी उसे दूर किया. शिक्षक ने बताया कि बताएं रास्तों पर चलकर राजा पांडेय के अलावा कोचिंग के कई विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है.

Tags: Bihar board result, Buxar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें