रिजल्ट जारी करते शिक्षा मंत्री.
रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. जिस रिजल्ट का इंतजार बिहार के लाखों छात्र बेसब्री से कर रहे थे, उसकी घोषणा आखिरकार हो गई है. बिहार बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. दसवीं के रिजल्ट में 90 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है. तो वहीं प्रथम 05 स्थान में कुल 21 विद्यार्थी और रैंक 06 से 10 में कुल 69 विद्यार्थी है. आपको बता दें कि शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के विद्यार्थी मो. रूम्मान अशरफ ने कुल 489 अंक (97.80%) प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस परीक्षा में कुल 16,10,657 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 8.19,737 छात्रा और 7.90.920 छात्र थे.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में कुल 4,74,615 विद्यार्थी (छात्र- 2,73,933 और छात्राएं 2,00,682) प्रथम श्रेणी में, 5,11, 623 विद्यार्थी (छात्र- 2,49, 311छात्र और 2,62,312 छात्राएं) द्वितीय श्रेणी में और 2,99,518 विद्यार्थी (छात्र 1,29,004 एवं छात्राएं- 1,70,514) तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 81.04% है. दसवीं के रिजल्ट में 90 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है. तो वहीं प्रथम 05 स्थान में कुल 21 विद्यार्थी और रैंक 06 से 10 में कुल 69 विद्यार्थी है.
टॉप 5 की लिस्ट
मो रूम्मान अशरफ – शेखपुरा – 489 अंक
नम्रता कुमारी – भोजपुर – 486 अंक
ज्ञानी अनुपमा – औरंगाबाद – 486 अंक
संजू कुमारी – नालंदा – 484 अंक
भावना कुमारी – पश्चिम चंपारण – 484 अंक
जयनंदन कुमार पंडित – लखीसराय – 484 अंक
स्नेहा कुमारी – औरंगाबाद – 483 अंक
नेहा प्रवीण – खगड़िया – 483 अंक
स्वेता कुमारी – जमुई – 483 अंक
अमृता कुमारी – गोपालगंज – 483 अंक
विवेक कुमार – समस्तीपुर – 483 अंक
शुभम कुमार – जमुई – 483 अंक
सुरुचि कुमारी – जमुई – 481
रिजल्ट का ऐलान शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर और BSEB के चेयरमैन आनन्द किशोर ने किया. छात्र Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 37 हजार 414 छात्र शामिल हुए थे. इसमें से कुल 8,31,213 लड़कियां और 8,06,201 लड़के शामिल हैं. इस साल ये परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी.
.
Tags: Bihar board result
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक
नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवान हिरासत में, दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर-मतर, देखें PHOTOS
बहन प्रियंका की तरह करेंगी शादी? परिणीति वेडिंग लोकेशन देखने पहुंचीं राजस्थान, मंगेतर राघव चड्ढा भी साथ