Bihar Board 12th Result 2023 Live Update: बिहार बोर्ड (BSEB) कक्षा 12वीं का रिजल्ट (BSEB Inter Result 2023) का लाखों छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. छात्र जो भी Bihar Board 12th Exam 2023 में शामिल हुए हैं, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
Bihar Board 12th Result 2023 Live Update: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) से बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करने की उम्मीद है क्योंकि मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और टॉपर्स की वेरिफिकेशन प्रोसेस भी समाप्त हो गया है. वर्ष 2022 में Bihar Board 12th Result 16 मार्च को जारी किया गया था. कुल पास प्रतिशत 80.15% था. परीक्षा में कुल 13,25,749 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 1062557 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी. Bihar Board Inter Result 2023, Toppers, मार्कशीट और नवीनतम अपडेट के लिए यहां बने रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट नहीं आएगा आज, पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने नंबर
बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की स्ट्रीम-वाइज घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. बोर्ड रिजल्ट घोषित करने से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करता है.
Bihar Board 12वीं रिजल्ट 2022 में कुल पास प्रतिशत 80.15 प्रतिशत दर्ज किया गया था. स्ट्रीम-वाइज पास प्रतिशत नीचे दिया गया है.
साइंस- 79.81 प्रतिशत
आर्ट्स – 79.53 प्रतिशत
कॉमर्स – 90.38 प्रतिशत
BSEB 12th Result 2023 चेक करने के लिए अपना बिहार बोर्ड इंटर रोल नंबर और अन्य पूछे गए विवरण दर्ज करना होगा. एक बार जारी होने के बाद बिहार बोर्ड का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध होगा.
Bihar Board परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करता है. कॉपियों के मूल्यांकन में करीब 22 से 25 दिन का समय लगता है. यह प्रक्रिया समाप्त होने के बाद Bihar Board Result घोषित करता है.
BSEB के छात्रों के लिए जल्द बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. सभी स्ट्रीम के नतीजे एक ही दिन आएंगे. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे.
BSEB की आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in
BSEB के ट्विटर और फेसबुक पेज
संगम राज
श्रेया कुमारी
रितिका रत्न
रातरानी कुमारी
शराफत आलम, ममता कुमारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के ट्विटर अकाउंट पर छात्रों को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2023) की तारीख और समय की जानकारी दी जाने की संभावना है.
इस साल 13 लाख से अधिक छात्रों ने Bihar Board Inter की परीक्षा दी और अब रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. Bihar Board 12th Result 2023 जारी होने की तारीख और समय और अन्य सभी विवरण यहां भी देख सकते हैं.
प्रश्न: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब घोषित होगा?
उत्तर: पिछले वर्ष के रुझानों के अनुसार Bihar Board 12th Result 2023 की तारीख बोर्ड के सोशल मीडिया हैंडल पर घोषित की जाएगी.
बिहार बोर्ड 2023 कक्षा 12वीं की BSEB Topper List इंटर के रिजल्ट की घोषणा के दौरान घोषित की जाएगी.
आर्ट्स: संगम राज 96,4%
कॉमर्स: अंकित कुमार गुप्ता 94.6%
साइंस: सौरव कुमार 94.4%
@officialbseb SIR HUMLOG 12TH KE RESULT KA BESABRI SE INTZAAR KAR RAHE HAI, PLZ SIR KOI UPDATE DIJIYE 🙏 !! #BSEB_Inter_Result_2023 #BSEB
— Abhi!!🥀 (@abhinavroy_) March 19, 2023
BSEB इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 30 अंक लाने होंगे.
Bihar Board 12th Result जारी होने के बाद किसी खास विषय में फेल होने वाले उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठना होगा. BSEB 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद बोर्ड द्वारा स्क्रूटनी/कम्पार्टमेंट परीक्षाओं का शेड्यूल भी अलग से जारी किया जाएगा.
वर्ष 2023 में राज्य में लगभग 13.18 लाख छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिन्होंने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में इंटर की फाइनल परीक्षा दी थी.
Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपनी क्रेडेंशियल में लॉग इन करें.
आपका Bihar Board 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Bihar Board Inter Result 2023 चेक करें और प्रिंटआउट लें.
BSEB जल्द ही आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम के लिए कक्षा 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2023) जारी करेगा. लेकिन अभी तक, कोई अपडेट नहीं है कि रिजल्ट (Bihar Board Result) आज जारी किया जाएगा.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली गई है. बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में 13 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं और 6 लाख 81 हजार 795 छात्र शामिल थे.
छात्रों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर फेक न्यूज के झांसे में न आएं. रिजल्ट (Bihar Board Inter Result) से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए उन्हें BSEB के आधिकारिक हैंडल और आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर ही नजर बनाए रखें.
Result to be announced on 22.03.2023#BSEB #BiharBoard #Inter_Result_2023 #BSEB_Inter_Result_2023 #Bihar_Board_12th_Result_2023
Bihar Board Intermediate Result 2023@bseb_results @ABPNews @aajtak @BBCHindi @officialbseb @DainikBhaskar@Live_Hindustan pic.twitter.com/GKMa3Ol5Bp— Bseb Results (@bseb_results) March 12, 2023
Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?
PHOTO: शहर के ऊपर चलेगी ट्राॅली कार; काशी में दुनिया का तीसरा ऐसा रोप-वे,PM MODI ने रखी नींव, देखें फर्स्ट लुक
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा